- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिला शिक्षा अधिकारी की टीम के लिए...
जिला शिक्षा अधिकारी की टीम के लिए नहीं खोला परीक्षा केन्द्र का गेट - केन्द्राध्यक्ष को शोकाज नोटिस
डिजिटल डेस्क कटनी । माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षाओं में नकल रोकने गठित उडऩदस्ता दलों द्वारा नियमित चैकिंग की जा रही है। शुक्रवार को सुबह की पाली मेंं बारहवीं का फिजिक्स, इतिहास एवं सामाजिक अध्ययन का प्रश्नपत्र था। जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी.दुबे ने टीम के साथ सुबह जब शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल तेवरी पहुंची तो यहां मुख्य गेट बंद मिला।
टीम के आने की जानकारी के बाद भी केन्द्राध्यक्ष ने गेट नहीं खुलवाया तब डीईओ और उनकी टीम को बगल वाले छोटे गेट से स्कूल में प्रवेश करना पड़ा। जबकि स्कूल में तीन भृत्य भी पदस्थ हैं। शासन के निर्देश के बाद भी मुख्य गेट बंद रखने एवं टीम के पहुंचने पर भी नहीं खुलवाने को जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता लिया है। डीईओ ने केन्द्राध्यक्ष एस.एस.परते को शोकाज नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब तलब किया है। वहीं भृत्यों रामनरेश यादव, अनोद यादव एवं घीसम प्रसाद को एक दिन का अवैतनिक करने की कार्यवाही की। डीईओ के साथ टीम में आर.एन.मिश्रा, सुदामा कोरी, कुसुमलता लाकरा थे।
सील्ड नहीं किया था पेपर
बताया गया है कि सुबह 9.35 बजे उडऩदस्ता टीम शासकीय हासे स्कूल तेवरी पहुंची थी तब तक शेष बचे प्रश्न पत्र सील्ड नहीं किए गए थे। इस परीक्षा केन्द्र में एक छात्र अनुपस्थित था और प्रश्न पत्र वितरित करने के दस मिनट के भीतर शेष बचे पेपर सील्ड कर दिए जाने थी लेकिन केन्द्राध्यक्ष ने ऐसा नहीं किया। कक्षा बारहवीं के फिजिक्स एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र में 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 9909 दर्ज
परीक्षार्थियों में से 9763 ही परीक्षा में शामिल हुए।
इनका कहना है
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी परीक्षा केन्द्र में शुक्रवार सुबह निरीक्षण करने पहुंचे तो मुख्य गेट बंद पाया गया। काफी देर तक गेट नहीं खुला तब बगल के छोटे गेट से स्कूल में प्रवेश किया। इस लापरवाही पर केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है और स्कूल में पदस्थ तीनों भृत्यों को एक दिन का अवैतनिक किया है। नियमानुसार परीक्षा के समय मुख्य गेट खुला रखना था।
- बी.बी.दुबे, डीईओ कटनी
Created On :   14 March 2020 3:02 PM IST