- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The girl said- I got married on my own, now I want to live with my husband
दैनिक भास्कर हिंदी: लड़की ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से शादी की, अब पति के साथ रहना चाहती हूं

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बरघाट पुलिस द्वारा पेश की गई लड़की के बयान सुनकर अदालत ने लड़की को उसके पति के सुपुर्द किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिता द्वारा बंधक बनाई गई लड़की ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस नंदिता दुबे की एकलपीठ को बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं। उसकी उम्र और बयानों के मद्देनजर अदालत ने उसे उसके पति के सुपुर्द करने के आदेश
देकर मामले का निराकरण कर दिया।
गोरखपुर में रहने वाले भावेश लालवानी की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि उसने सिवनी के बरघाट में रहने वाली रीना से 6 मार्च को विवाह किया था। विवाह के बाद एक दिन रीना के पिता आए और अपने बेटे की शादी के लिए रीना को अपने साथ लेकर चले गए। याचिका में आरोप था कि उसके बाद रीना को उसके पिता ने बंधक बना लिया और उसे याचिकाकर्ता के साथ जाने नहीं दिया जा रहा, जो अवैधानिक है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने विगत 1 जून को रीना को पेश करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को बरघाट के एसडीओपी डीएस धुर्वे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीना को कोर्ट के समक्ष पेश किया। रीना के बयानों को सुनकर अदालत ने मामले का निराकरण कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विपिन यादव ने पैरवी की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन का उल्लंघन: अनंततारा में अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - 5 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए , संख्या बढ़कर 221 हो गई