- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लड़की ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से...
लड़की ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से शादी की, अब पति के साथ रहना चाहती हूं
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बरघाट पुलिस द्वारा पेश की गई लड़की के बयान सुनकर अदालत ने लड़की को उसके पति के सुपुर्द किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिता द्वारा बंधक बनाई गई लड़की ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस नंदिता दुबे की एकलपीठ को बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं। उसकी उम्र और बयानों के मद्देनजर अदालत ने उसे उसके पति के सुपुर्द करने के आदेश
देकर मामले का निराकरण कर दिया।
गोरखपुर में रहने वाले भावेश लालवानी की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि उसने सिवनी के बरघाट में रहने वाली रीना से 6 मार्च को विवाह किया था। विवाह के बाद एक दिन रीना के पिता आए और अपने बेटे की शादी के लिए रीना को अपने साथ लेकर चले गए। याचिका में आरोप था कि उसके बाद रीना को उसके पिता ने बंधक बना लिया और उसे याचिकाकर्ता के साथ जाने नहीं दिया जा रहा, जो अवैधानिक है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने विगत 1 जून को रीना को पेश करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को बरघाट के एसडीओपी डीएस धुर्वे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीना को कोर्ट के समक्ष पेश किया। रीना के बयानों को सुनकर अदालत ने मामले का निराकरण कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विपिन यादव ने पैरवी की।
Created On :   4 Jun 2020 2:24 PM IST