छात्राओं ने परीक्षा परिणाम को लेकर किया हंगामा, घेरा प्राचार्य कक्ष

पुलिस से उलझी, तोडफ़ोड़ कर जताया आक्रोश छात्राओं ने परीक्षा परिणाम को लेकर किया हंगामा, घेरा प्राचार्य कक्ष

डिजिटल डेस्क जबलपुर। परीक्षा परिणाम को लेकर होमसाइंस कॉलेज में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष का घेराव किया। कॉपियों का वैल्यूएशन ठीक से न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने नाराजगी जताई। कॉलेज प्रबंधन ने जब ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया तो नाराज छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी करते हुए तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
एनएसयूआई की राष्ट्रीय समन्वयक देवकी पटेल ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन लगातार छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पूर्व में भी महाविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया था फिर भी मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। हाल ही में विभिन्न संकायों में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाओं में 50 से भी ज्यादा छात्राओं को अनुत्तीर्ण किया गया। मुख्य परीक्षा में भी 200 छात्राओं को एटीकेटी तथा 100 से भी अधिक छात्राओं को अनुत्तीर्ण किया गया है। मूल्यांकन के लिए कमेटी गठित नही की गई। प्रदर्शन के दौरान राशि, रिया, शालिनी गुप्ता, अर्चिता मिश्रा, रीना, प्रिया मिश्रा, पूजा, सागर शुक्ला, शाहनवाज अंसारी, वाजिद अनवर, पुष्पेंद्र कुशवाहा, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
पुलिस से उलझीं छात्राएँ, कॉलेज में की तोडफ़ोड़
एक सैकड़ा से ज्यादा छात्राओं ने इस दौरान कॉलेज में तोडफ़ोड़ भी की। इनका हंगामा जब ज्यादा बढ़ गया तो कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस बुलाई और छात्राएँ पुलिस से भी उलझ गईं। पुलिस ने जब इनको हटाने की कोशिश की तो साथियों ने कहा-आप हाथ न लगाएँ और महिला पुलिस को बुलाएँ। उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी जमकर धक्का-मुक्की की। एनएसयूआई की एक पदाधिकारी ने तो पुलिस का हाथ तक पकड़ लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं की िगरफ्तारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Created On :   18 Oct 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story