विदेशी मुर्गी बेचने वाली महिला के घर से सींग लगा बारहसिंगा का सिर जब्त

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश विदेशी मुर्गी बेचने वाली महिला के घर से सींग लगा बारहसिंगा का सिर जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित रक्षा नगर कॉलोनी में िवदेशी मुर्गियाँ बेचने वाली एक महिला के घर में दबिश देकर पुलिस ने एक बारहसिंगा की सींग लगी मुंडी जब्त की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना िमली थी िक महिला 50 हजार में बारहसिंगा की सींग लगी मुंडी बेचने के लिए ग्राहक ढूँढ रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया िक मुखबिर की सूचना पर रक्षा नगर कॉलोनी निवासी निशा डेविड के घर में बदिश दी गई। जहाँ मकान के प्रथम तल पर िवदेशी मुर्गियों के साथ एक बारहसिंगा की मुंडी मिली, जिसमें दोनों तरफ सींग लगी हुई थी। जिसे जब्त करते हुए निशा डेविड के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। श्री परस्ते के अनुसार उक्त बारहसिंगा की सींग लगी हुई मुंडी िनशा कहाँ और कैस लाई थी, इसके संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

Created On :   29 Nov 2021 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story