पत्थर से सिर कुचला फिर गला घोंटकर की युवती की हत्या

The head was crushed with a stone, then the girl was strangled to death
पत्थर से सिर कुचला फिर गला घोंटकर की युवती की हत्या
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, विवेचना में जुटी पुलिस पत्थर से सिर कुचला फिर गला घोंटकर की युवती की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र की ग्राम संजरी निवासी 18 वर्षीय 12वीं कक्षा की छात्रा का पत्थर से सिर कुचला और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सुबह मृतका का शव उसके घर के पिछले हिस्से से बरामद किया गया। घटना को लेकर गाँव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव बरामद कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कुंडम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संजरी निवासी पितरा लाल विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बेटी सुमन विश्वकर्मा अपने नाना-नानी के घर रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब रहने की जानकारी लगने पर पितरा लाल अपनी पत्नी सावित्री बाई के साथ विगत 17 अगस्त को सुमन को नाना-नानी के घर से अपने घर लेकर आ गए थे। शुक्रवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सुमन कमरे में सोने चली गई। वहीं उसकी माँ, पिता और छोटा भाई शिवम दूसरे कमरे में सो गए। सुबह सुमन की रक्तरंजित लाश घर से कुछ दूरी पर बरामद की गई।

सुबह पड़ोसी ने दी सूचना
पूछताछ में बताया गया कि सुमन को मृत अवस्था में पड़ा देख सुबह 6 बजे के करीब पितरा लाल के पड़ोस में रहने वाली महिला गायत्री ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस को यह आशंका नजर आ रही है कि वारदात करने वाला मृतका की जान पहचान वाला भी हो सकता है।
ननिहाल में भी होगी जाँच
छात्रा की हत्या के मामले की जाँच में जुटी पुलिस की एक टीम को मृतका के ननिहाल भेजा गया है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वहाँ पर उसकी किसी से रंजिश या विवाद तो नहीं था। वहीं उसकी जान पहचान वालों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किए जाएँगे।

Created On :   10 Sept 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story