दूसरी शादी रचाने दूल्हा बना पति, पुलिस लेकर पहुँची पहली पत्नी

The husband became the groom for the second marriage, the first wife arrived with the police
दूसरी शादी रचाने दूल्हा बना पति, पुलिस लेकर पहुँची पहली पत्नी
पनागर के ग्राम छत्तरपुर से इंदौर रवाना होने वाली थी बारात, अंतत: रुके फेरे दूसरी शादी रचाने दूल्हा बना पति, पुलिस लेकर पहुँची पहली पत्नी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पहली पत्नी को बिना बताए उसका पति दूसरा ब्याह रचाने जा रहा था। सोमवार की रात धूमधाम से बारात की निकासी की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान पहली पत्नी के साथ पुलिस दूल्हे के घर पहुँच गई। पत्नी के पहँुचने के बाद हंगामे के चलते बारात निकासी रोक कर पुलिस दूल्हे व पहली पत्नी को थाने ले गई। थाने में बातचीत के बाद दोनों ने आपसी समझौता कर लिया।
पुलिस के अनुसार पनागर के ग्राम छत्तरपुर में रहने वाले इंजीनियर युवक ने करीब 10 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और अपनी पत्नी के साथ इंदौर में रह रहा था। उनका 5 वर्ष का एक बेटा है। कुछ दिन पहले युवक ने अपनी पत्नी से कहा कि उसके गाँव में प्रापर्टी संबंधी विवाद चल रहा है, जिसे निपटाने के लिए वह कुछ दिनों के लिए अपने घर जा रहा है। पति की बात पर संदेह होने पर पत्नी ने कहा कि वह भी साथ चलेेगी और कुछ दिन मदन महल स्थित अपने मायके में रहेगी। इसके बाद दोनों जबलपुर आए और पत्नी अपने मायके व पति अपने घर चला गया। टीआई विजय अम्भोरे ने बताया कि दोनों पक्षों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई व आपसी समझौते से मामला निपट गया।
रिश्तेदारों तक को नहीं लगी भनक
जानकारी के अनुसार शादी की पूरी रस्में धूमधाम से सम्पन्न हुई थीं और रिश्तेदारों को भी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है। इस बीच पहली पत्नी ने पति के संंबंध में पूरी जानकारी जुटाई और एक सामाजिक संस्था की मदद से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई। इस मामले में एसपी के निर्देश पर सिविल लाइन व पनागर थाने की पुलिस महिला को लेकर दूल्हे के घर पहुँची।
इंदौर जाने वाली थी बारात
जानकारी के अनुसार शादी 6 दिसस्बर को इंदौर में होनी थी। बारात ले जाने के लिए ट्रेन व बस में टिकटें बुक कराई गई थीं। वहीं वधू पक्ष द्वारा बारातियों के ठहरने के लिए एक होटल बुक कराया गया था। बैंड-बाजा, आतिशबाजी बुक थी लेकिन पहली पत्नी के विरोध के चलते पति की दूसरी शादी रुक गई।पी-3

 

Created On :   6 Dec 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story