कबाड़ में कट रही थी लग्जरी कार, छापे से मचा हड़कम्प, पुलिस ने जब्त किए वाहन के टुकड़े

कबाड़ में कट रही थी लग्जरी कार, छापे से मचा हड़कम्प, पुलिस ने जब्त किए वाहन के टुकड़े



डिजिटल डेस्क जबलपुर। छोटी ओमती क्षेत्र में कबाड़ में एक लग्जरी कार काटी जाने की सूचना मिलने पर ओमती व बेलबाग, लार्डगंज व सिविल लाइन थानों की पुलिस ने कबाड़ी के यहाँ छापा मारकर अधकटी कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरटीओ की अनुमति के बिना कार को काटा जा रहा था। कबाड़ी के यहाँ छापा पडऩे की खबर से गुरंदी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली थी कि छोटी ओमती आठनल के पास एक कबाड़ी के यहाँ दोपहिया व चौपहिया वाहन काटे जा रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक कर एसपी के निर्देश पर एएसपी रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, बेलबाग टीआई अरविंद चौबे, लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, ओमती से एसआई सतीश झारिया, सिविल लाइन थाने की टीम के साथ बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापामारी की। पुलिस द्वारा चलाए गये सर्चिंग अभियान के दौरान छोटी ओमती आठ नल के सामने उडिय़ा मोहल्ला में कार क्रमांक एमपी 20 सीए 5055 अधकटी हालत में मिली। जाँच में उक्त कार एजाज अली निवासी छोटी ओमती द्वारा कटवाना पाए जाने पर धारा 41,1-4, एवं 379 के तहत कार्रवाई कर कार जब्त की गयी। ओमती सीएसपी भारद्वाज ने बताया कि आरटीओ की अनुमति के बिना ही कार काटी जा रही थी। मौके से कार जब्त कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है।

 

Created On :   28 July 2021 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story