- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों...
प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दमोह नाका से मदनमहल फ्लाई ओव्हर के निर्माण में हुई प्रगति की तथा समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के चल रहे उपार्जन कार्य की समीक्षा की । बैठक में विधायक अजय विश्नोई, श्रीमती नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, विनय सक्सेना एवं संजय यादव, जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, रानू तिवारी मौजूद थे । प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने बैठक में दमोहनाका-मदनमहल फ्लाई ओव्हर के निर्माण को गति देने यूटिलिटी शिफ्टिंग और भू-अर्जन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । उन्होंने भू-अर्जन के मामलों में समय पर मुआवजा वितरण की हिदायत भी अधिकारियों को दी । प्रभारी मंत्री ने फ्लाई ओव्हर के निर्माण में दमोह नाका को भी शामिल करने के बैठक में मिले सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुये अधिकारियों से कहा कि इसके लिये सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुये प्रस्ताव तैयार करें ताकि इस पर विचार किया जा सके । श्री भार्गव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं एमपीएसआरडीसी द्वारा जिले के शहरी और निर्माण कार्यों बनाई जा रही सड़कों एवं पुलों के निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों का ब्यौरा भी लिया । प्रभारी मंत्री ने बैठक में मूंग और उड़द के उपार्जन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि बिचौलिये इस व्यवस्था का किसी भी तरह अनुचित फायदा न उठा सके इसके पुख्ता इंतजाम किये जायें । श्री भार्गव ने बैठक में कहा कि किसानों से उनकी मूंग और उड़द की पूरी-पूरी उपज की खरीदी की जाएगी । बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में हुई प्रगति तथा स्मार्ट सिटी की शहर में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा भी की गई । बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर सन्दीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर राजेश बाथम आदि अधिकारी मौजूद हैं ।
Created On :   23 July 2021 7:31 PM IST