- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश ने सरकारी जमीन पर कलारी भी...
बदमाश ने सरकारी जमीन पर कलारी भी बनाई, कर रहा कमाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नयागाँव में कई एकड़ भूमि पर कब्जा ठोकने वाले बदमाश गोल्डी सोनकर ने कैलाशपुरी में सरकारी जमीन पर कलारी भी बनाई है और उसे किराए पर देकर लाखों रुपयों की कमाई करता है। इसके साथ ही उसने अन्य सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग के जरिए भी लाखों-करोड़ों रुपए कमाए हैं। जिला प्रशासन ने बदमाश पर फंदा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। पटवारी और राजस्व निरीक्षक से सर्वे कराया जा रहा है इसके बाद एक सप्ताह के अंदर ही जाँच कर कार्रवाई कर दी जाएगी।
बताया जाता है िक बदमाश गोल्डी सोनकर ने नयागाँव क्षेत्र में 4 से 5 एकड़ भूमि पर कब्जा जमाया है। यहाँ उसने प्लॉटिंग भी की है और कई लोगों को प्लॉट बेच चुका है। दो बोरिंग कराई गई है और सड़क का निर्माण भी िकया गया है। बताया जाता है कि पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार जाँच कर रही है। शनिवार को जानकारी मिली कि कैलाशपुरी में सरकारी जमीन पर गोल्डी ने कलारी का िनर्माण कराया है और इसे किराए पर चलवाता है। इसके साथ ही आसपास की अन्य सरकारी भूमि पर भी उसके कब्जे हैं।
जाँच में सामने आएँगे सारे मामले -
नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला ने बताया िक सर्वे कराकर यह पता लगाया जा रहा है िक गोल्डी ने कितनी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया है। जाँच के बाद नोटिस की कार्रवाई की जाएगी। आधे बने मकानों को तोड़ िदया जाएगा, जबकि जिन मकानों में लोग रह रहे हैं उनसे दस्तावेजों की माँग की जाएगी और उसके बाद कार्रवाई होगी।
दाँव पर लगी लोगों की जमापूँजी -
जानकारों का कहना है िक जिन लोगों ने अपनी जीवन भर की पूँजी लगाकर गोल्डी से प्लॉट लिया है और वह प्लॉट सरकारी जमीन पर है तो वे ठगे जाएँगे। उनकी तो जमापूँजी भी जाएगी और हाथ भी कुछ नहीं आएगा। इस मामले में यह भी पता लगाया जा रहा है िक िकतने लोगों ने प्लॉट खरीदे हैं।
Created On :   10 Dec 2022 11:32 PM IST