बदमाश ने युवती से छेडख़ानी कर की मारपीट

The miscreant beat up the girl by molesting her
बदमाश ने युवती से छेडख़ानी कर की मारपीट
एनएसए पर छूटे आरोपी ने विजय नगर में की वारदात बदमाश ने युवती से छेडख़ानी कर की मारपीट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अहिंसा चौक के पास एक बदमाश ने एक 26 वर्षीय युवती का पीछा करते हुए छेडख़ानी कर मारपीट की। हंगामा होने पर पुलिस पहुँची तो आरोपी मौके से भाग निकला। उसके बाद बदमाश ने खमरिया क्षेत्र में भी मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रायवेट जॉब करती है। रात में वह दीनदयाल चौक से अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान खमरिया पिपरिया निवासी गोपाल साहू नामक व्यक्ति बाइक लेकर आया और जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। युवती किसी तरह उससे बचकर अहिंसा चौक पहुँची तो आरोपी भी पीछा करते हुए वहाँ पहुँचा और चौराहे पर युवती को रोककर छेडख़ानी की, विरोध करने पर मारपीट भी की। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तो आरोपी वहाँ से भाग निकला। उसके बाद खमरिया पहुँचकर पप्पी साहू से मारपीट की। दोनों थानों में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे देर रात गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Created On :   13 Nov 2021 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story