दुकान पर बैठे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

गोरखपुर थाना का मामला, पुलिस आरोपियों की कर रही पतासाजी दुकान पर बैठे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत मुख्य बाजार में दुकान लगाने वाले एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए दमोहनाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।
पुलिस के अनुसार बीते 2 नवम्बर को दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल में मौजूद छत्तरपुर थाना पनागर निवासी 50 वर्षीय पार्वती प्रजापति ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर को वह अपने बेटे रवि कुमार के साथ दीपक तथा मिट्टी के खिलौने बेचने के लिये गोरखपुर आई थी। इसी दौरान 1 नवम्बर की रात 11 बजे वह अपनी दुकान बंद कर बड़े बेटे अनिल प्रजापति को खाना खाने के लिये बुलाने गई थी। इस दौरान छोटा बेटा रवि एवं भाई विश्वनाथ प्रजापति दुकान में बैठे थे। तभी एक बाइक में 2-3 लड़के हुड़दंग मचाते हुये गुलाटी चौक की तरफ से आये और उनमें से एक बदमाश ने फायरिंग की और गोली उसके छोटे लड़के रवि को पीठ में लगी। गोली चलाने के बाद आरोपी बाइक से भाग निकले। गोली लगने से घायल हुए बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है लेकिन अभी तक वह बेहोश ही है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

Created On :   3 Nov 2021 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story