- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिल्म देखकर बनाया मर्डर का प्लान,...
फिल्म देखकर बनाया मर्डर का प्लान, युवक को गोली मारकर हो गए थे फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के लाल स्कूल मैदान के पास 10 जनवरी की रात युवक पर हुई गोलीचालन की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को िगरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो इंजीनियरिंग और विधि छात्र हैं, जिन्होंने दृश्यम फिल्म देखकर अपने दुश्मन के मर्डर का प्लान बनाया था। इसके तहत वे लोग पहले इंदौर गए, जहाँ उन्होंने अपने मोबाइल छोड़े और वापस जबलपुर लौटकर अपने दुश्मन को गोली भी मारी, लेकिन उसकी जान बच गई। आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, देशी पिस्टल, 1 कारतूस और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। एएसपी सिटी रोहित काशवानी ने बताया कि 10 जनवरी की रात हनुमानताल के लाल मैदान में इब्राहिम नाम के युवक को बाइक सवार बदमाशों ने पैर में गोली मार दी थी। जिस पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खँगालने के बाद हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
जमीनी िववाद के चलते मारी गोली
श्री काशवानी के अनुसार जाँच में पता चला कि इब्राहिम उर्फ इमरान का आकिब, सोहेल एवं तौसीफ से पुराना जमीनी एवं पैसों के लेनदेन का विवाद चला रहा था, लेकिन जब आकिब और तौसीफ के बारे में पता किया गया तो उन लोगों के इंदौर के बाद िदल्ली में होने की जानकारी मिली और दोनों की मोबाइल लोकेशन भी 9 जनवरी से इंदौर में थी।
30 हजार देकर किशोरों को आरोपी बनाकर भेज दिया..!
तीन दिन पूर्व पुलिस को 14 व 16 वर्ष के किशोर मिले, जिनके पास देशी पिस्टल मिली। पूछताछ में दोनों किशोरों ने इब्राहिम पर फायरिंग करने की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। लेकिन जब पुलिस ने किशोरों से घटना को लेकर पूछताछ की तो वे गलत जगह बताने लगे। इसी बीच घटना के िदन के फुटेज चैक किए गए तो हमलावरों की कदकाठी और किशोरों में काफी फर्क िमला। जिसके बाद दोनों ने बताया िक उन्हें आकिब और तौसीफ ने 30 हजार रुपए देकर जुर्म कबूलने के लिए कहा था। इसके बाद पुलिस ने आकिब और तौसीफ को हिरासत में ले लिया। इस वारदात का मास्टरमाइंड तौसीफ है, जो इंजीनियरिंग करने के बाद लॉ की पढ़ाई कर रहा है, वहीं सोहेल इंजीनियरिंग कर चुका है।
योजना बनाई और इंदौर गए फिर पहुँचे दिल्ली
आकिब ने पूछताछ में बताया िक उसका कटंगी बायपास पर स्थित एक जमीन के कारण इब्राहिम से िववाद चल रहा है। इसलिए उसने तौसीफ अहमद, सोहेल अंसारी व दानिश के साथ मिलकर इब्राहिम से बदला लेने का प्लान बनाया था। वे लोग िपछले 15 िदन से अलग-अलग प्लानिंग पर काम कर रहे थे। इसी बीच दृश्यम फिल्म देखकर वे लोग 7 जनवरी को इंदौर चले गए, जहाँ वे अपने दोस्त आमोन के घर पर रुके और मोबाइल वहाँ छोड़कर बस से जबलपुर लौटे और रानीताल के पास शुकून होटल में रुक गए, दानिश ने 9 जनवरी की रात उन्हें िपस्टल लाकर दी, जिसके बाद वे लोग मदार टेकरी के पास से अपने दोस्त की बाइक यह कहकर ले गए कि जरूरी काम से जाना है। इसके बाद उन लोगों ने इब्राहिम को गोली मारी और िफर इंदौर लौटकर वहाँ से िदल्ली भाग गए थे। पुलिस ने आकिब, तौसीफ एवं सोहेल अहमद को िगरफ्तार कर दानिश की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   18 Jan 2022 10:51 PM IST