जिला बार के नए अध्यक्ष को दी अधिवक्ता रत्न की उपाधि

The new president of the district bar was given the title of Advocate Ratna
जिला बार के नए अध्यक्ष को दी अधिवक्ता रत्न की उपाधि
किया सम्मानित, लड्डू से तौला जिला बार के नए अध्यक्ष को दी अधिवक्ता रत्न की उपाधि

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश के एक लाख से अधिक वकीलों का पंजीयन करने वाली संस्था एमपी स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष व जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आरके सिंह सैनी को जबलपुर व सिहोरा के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता रत्न की उपाधि से सम्मानित किया। वकीलों ने उन्हें लड्डुओं से तौला। अखिल भारतीय वैश्व महापरिषद, मध्य प्रदेश, जनलोक मोर्चा, मध्य प्रदेश और जबलपुर, सिहोरा व कटनी के अधिवक्ताओं से मिले सम्मान का सैनी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने वकीलों को भरोसा दिलाया कि उनके हित में जो संभव होगा वे करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वकीलों को कोविड काल में हुई परेशानी को दूर करने केंद्र व राज्य शासन से पैकेज हासिल करने ठोस प्रयास करूँगा। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की दिशा में भी आर-पार की लड़ाई शुरू करूँगा। अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज न हों, इसे लेकर विशेष सचेत रहूँगा।

 

Created On :   1 Dec 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story