अपार्टमेंट में आधी रात को चल रही थी पार्टी, पुलिस के पहुँचते ही मचा हड़कम्प

गोरखपुर थाने में 13 के खिलाफ दर्ज हुआ मामला अपार्टमेंट में आधी रात को चल रही थी पार्टी, पुलिस के पहुँचते ही मचा हड़कम्प

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रितिक अपार्टमेंट में देर रात चल रही पार्टी की सूचना पर सोमवार रात करीब 3 बजे पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस के पहुँचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने मौके से कीमती शराब की बॉटलें, डीजे सिस्टम जब्त कर पार्टी कर रहे 13 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने लाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में गोरखपुर टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि सोमवार की रात वे संभागीय गश्त पर निकले थे। उसी दौरान भसीन मार्केट निवासी एक नागरिक ने मोबाइल पर सूचना देकर बताया कि उनके अपार्टमेंट के सामने गोरखपुर बाजार क्षेत्र में रितिक अपार्टमेंट है। वहाँ एक फ्लेट में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है। सूचना पर टीआई बघेल ने टीम के साथ अपार्टमेंट में दबिश दी। तो वहाँ पर शराब पार्टी चल रही थी। पार्टी में 13 युवकों व 7 युवतियों द्वारा शराब का सेवन किया जा रहा था। दबिश के दौरान महिला पुलिस न होने के कारण युवतियाँ हंगामा करते हुए मौके से चली गईं। वहीं पुलिस ने सभी 13 युवकों को हिरासत में लिया। उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

 

 

Created On :   27 Dec 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story