चाय-नाश्ता में व्यस्त रहा यात्री, ट्रेन में ही रवाना हो गया बैग

The passenger was busy in tea and breakfast, the bag left in the train itself
चाय-नाश्ता में व्यस्त रहा यात्री, ट्रेन में ही रवाना हो गया बैग
आरपीएफ ने कटनी स्टेशन पर बरामद की सामग्री चाय-नाश्ता में व्यस्त रहा यात्री, ट्रेन में ही रवाना हो गया बैग


डिजिटल डेस्क जबलपुर। उडऩा से बनारस की ओर जा रहा एक यात्री जब जबलपुर स्टेशन पर चाय-नाश्ता में व्यस्त रहा, तभी उसकी ट्रेन रवाना हो गई। इस दौरान यात्री ने दौड़कर ट्रेन पकडऩे का काफी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इस दौरान ही उसका बैग व अन्य सामग्री रवाना हो गई। उक्त यात्री ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। आनन-फानन में आरपीएफ ने इसकी सूचना आगे के स्टेशन पर पहुँचाई जिसके चलते ट्रेन के कटनी पहुँचने पर आरपीएफ जवान ने उक्त बर्थ पर जाकर यात्री की सामग्री को बरामद कर सुरक्षित जबलपुर पहुँचाया।
इस दौरान कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जबलपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म में ड्यूटी कर रहे रेल सुरक्षा बल को एक युवक कमलेश दुबे ने जानकारी दी कि वह ट्रेन नंबर 09063 के एस-4 कोच की बर्थ न. 29 से यात्रा कर बनारस जा रहा था। जबलपुर प्लेटफॉर्म पर गाड़ी रुकने पर वह चाय-नाश्ता करने उतर गया। इसी दौरान ट्रेन आगे बढ़ गई और उसका जरूरी सामान ट्रेन में चला गया। इस सूचना के बाद आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका सामान सुरक्षित उस तक पहुँचाया उसके बाद दूसरी गाड़ी से वह बनारस रवाना हुआ।
रेल टिकट के अवैध व्यापार में लिप्त युवक पकड़ाया-
आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि रेल पुलिस ने दमोह में आरक्षित रेल टिकटों के अवैध व्यापार में संलग्न एक युवक को पकड़कर उससे 45 आरक्षित टिकटें कीमत 49 हजार जब्त की। इसके अलावा पन्ना में महावीर ट्रेडर्स में दबिश देकर रोहित जैन को गलत आईडी से टिकट बनाने का अवैध रूप से व्यवसाय करने पर पकड़ा।

 

Created On :   19 Aug 2021 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story