- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यू ट्यूब में वीडियो देखकर बनाई थी...
यू ट्यूब में वीडियो देखकर बनाई थी एटीएम काटने की योजना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के बाई का बगीचा इलाके में 19 दिसम्बर को एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने िगरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मंडला के सिंचाई िवभाग के इंजीनियर का बेटा वीरेन्द्र मरावी 21 वर्ष है। वीरेन्द्र ने पुलिस को बताया िक वह 12वीं तक पढ़ा है, और नौकरी की तलाश में जबलपुर आया था। वह बाई का बगीचा स्थित गन्नू गुप्ता के हॉस्टल में रहता था। लेकिन सट्टेबाजी की लत में पड़कर उसने काफी पैसा गंवा िदया था, इसलिए उसने एटीएम काटकर चोरी की योजना बनाई लेकिन वह सफल नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, बर्नर, रेग्युलेटर घड़ी व अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
आरोपी वीरेन्द्र ने बताया कि 19 िदसम्बर से पहले एक सप्ताह पूर्व भी उसने उक्त एटीएम को गैंती से उखाडऩे का प्रयास किया था। लेकिन उसे सफलता नहीं िमली। जिसके बाद उसने यू ट्यूब में सर्च किया और एटीएम को गैस कटर से काटने का वीडियो अपलोड किया। इसके बाद उसने कई िदन तक प्रेक्टिस की और िफर अपने परिचित से 15 हजार रुपए उधार लेकर वीडियो में बताए उपकरण खरीदे। 19 िदसम्बर को वह एटीएम को काटने पहुँचा था, लेकिन गैस खत्म हो जाने के कारण वह दहशत में सामान छोड़कर भाग िनकला। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खँगाले थे, जिसमें वीरेन्द्र गन्नू गुप्ता के हॉस्टल तक जाता हुआ िदखाई िदया। इसके बाद पुलिस ने जब हॉस्टल पहुँचकर पड़ताल की तो वीरेन्द्र के 20 िदसम्बर की सुबह मंडला जाने की जानकारी मिली, जिस पर एक टीम मंडला गई और उसे िगरफ्तार करके शहर लाई।
Created On :   23 Dec 2021 10:57 PM IST