कछपुरा ब्रिज के पास पिकअप वैन का कोहराम, बाइक सवारों को टक्कर मारकर पलटी

चालक के खिलाफ मामला हुआ दर्ज कछपुरा ब्रिज के पास पिकअप वैन का कोहराम, बाइक सवारों को टक्कर मारकर पलटी

डिजिटल डस्क जबलपुर। गढ़ा से यादव कॉलोनी की तरफ कछपुरा िब्रज से काफी रफ्तार में उतरी एक िपकअप वैन ने जमकर कोहराम मचाया। ब्रिज से लहराती हुई वैन बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद बीच सड़क पर पलट गई। इस दौरान सड़क पर भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। िपकअप वैन में ल्युब्रीकेंट ऑयल के डिब्बे लोड थे, जो सड़क पर िबखर गए जिससे रास्ते में जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन का ड्राइवर नशे में धुत्त था, जो लोगों के पहुँचने से पहले िखड़की से कूदकर भाग िनकला। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची, जिसके बाद वैन क्रमांक एमपी 20 जीबी-5313 को जब्त करके थाने ले जाया गया। यादव कॉलोनी पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना में िपकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार कांचघर िनवासी सोनू कोरी और उज्ज्वल पांडे घायल हुए हैं। सोनू के दोनों पैर व कंधे में गंभीर चोटें आने के कारण उसे िनजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वैन जब्त कर उसके चालक के िखलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

Created On :   16 Feb 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story