पोटली छोड़कर भागे सपेरे, 50 से ज्यादा साँपों को सुरक्षित छोड़ा गया जंगल

वन विभाग ने की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई पोटली छोड़कर भागे सपेरे, 50 से ज्यादा साँपों को सुरक्षित छोड़ा गया जंगल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रतिबंध के बावजूद नागपंचमी के मौके पर मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में सपेरे सक्रिय िदखाई दिए, लेकिन साँपों की सुरक्षा को लेकर तैनात की गईं वन विभाग की टीमें भी सुबह से ही सक्रिय रहीं। शक्तिनगर, सदर, माढ़ोताल, हनुमानताल, गढ़ा, रांझी, खमरिया समेत शहर के लगभग हर क्षेत्र में टीमों ने दबिश दी, जिसके कारण सपेरे पोटलियाँ छोड़-छोड़कर भाग िनकले और 50 से ज्यादा साँपों को सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया।
वन विभाग के रेस्क्यू दल प्रभारी गुलाब िसंह ठाकुर ने बताया िक डीएफओ अखिल बंसल के िनर्देश पर तीन मोबाइल पार्टियों में करीब 20 से ज्यादा वन प्रहरी मंगलवार की सुबह 6 बजे से ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हो गए थे। श्री ठाकुर के अनुसार वन अमले के साथ सर्प मित्र गजेन्द्र दुबे, रज्जू शर्मा, कृष्णा रजक, अंकित पांडे, संदेश ितवारी, सुधीर शर्मा व अन्य ने िमलकर 50 से ज्यादा विभिन्न प्रजातियों के साँपों की जब्ती की। सभी साँपों को वेटरनरी विवि स्थित वाइल्ड लाइफ सेंटर में लाकर प्राथमिक उपचार देने के बाद सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया। कई स्थानों पर पुरुषों के अलावा महिला सपेरों के सक्रिय होने की जानकारी िमली थी, लेकिन तलाशी में िकसी के पास भी साँप नहीं मिले, लिहाजा उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

Created On :   2 Aug 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story