ग्राहक बनकर पहुँचा सिपाही, पकड़ा गया नशीले इंजेक्शन वाला

112 नशीले इंजेक्शन, 55 सिरिंज और 5 हजार रुपए जब्त ग्राहक बनकर पहुँचा सिपाही, पकड़ा गया नशीले इंजेक्शन वाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित मस्ताना चौक मेजर किराना के पास पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दबोचने के लिए थाने का एक िसपाही ग्राहक बनकर आरोपी के पास पहुँचा था, जैसे ही उसने इंजेक्शन निकालकर दिया उसे दबोच लिया गया। आरोपी के कब्जे से 112 नशीले इंजेक्शन, 55 सिरिंज और 5 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
रांझी थाना प्रभारी िवजय परस्ते ने बताया िक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेजर किराना स्टोर के पीछे दुर्गा मंिदर के पास राजेन्द्र श्रीवास नशीले इंजेक्शन बेचने का काम कर रहा है। सूचना पर थाने के एक िसपाही को ग्राहक बनाकर राजेन्द्र के पास पहुँचाया गया था। दौ सौ रुपए में इंजेक्शन का सौदा होने के बाद जैसे ही राजेन्द्र ने सिरिंज के साथ नशीला इंजेक्शन िसपाही को लाकर िदया उसे घेरकर पकड़ लिया गया। राजेन्द्र बड़ा पत्थर इलाके का रहने वाला है। श्री परस्ते के अनुसार राजेन्द्र के साथ इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं, वह कहाँ से नशीले इंजेक्शन लाता है, इन तमाम बातों की जानकारी के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 328, 269 व 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   19 Dec 2021 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story