- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किरायेदार महिला ने ही की थी बुजुर्ग...
किरायेदार महिला ने ही की थी बुजुर्ग के घर चोरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र की गढ़ाफाटक निवासी बुजुर्ग के घर पर 2 माह पूर्व चोरी को उसके यहाँ किराए से रहने वाली एक महिला ने ही अंजाम दिया था। यह जानकारी थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि एक 68 वर्षीय बुजुर्ग उमा देवी उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बेटा व बहू अलग रहते हैं। इसके अलावा घर का काम निपटाने 2 बाइयाँ उनके यहाँ आती हैं। 16 सितम्बर को आलमारी में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए एवं सोने-चाँदी के जेवर गायब हो गए हैं। रिपोर्ट पर मामला कायम कर जब जाँच शुरू की गई तो उक्त वृद्धा के मकान में कुछ िदन पूर्व किराए से रहने वाली संजीवनी नगर निवासी 28 वर्षीय नेहा चतुर्वेदी मिश्रा से पूछताछ की गई, तब उसने चोरी करना स्वीकार करते हुए नकद 1 लाख 5500 रुपए, सोने की चेन, 1 मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर भी पुलिस के सुपुर्द कर दिए।
Created On :   15 Dec 2021 10:52 PM IST