- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर से गुजरेगी दक्षिण से बिहार...
जबलपुर से गुजरेगी दक्षिण से बिहार जाने वाली ट्रेन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे ने दक्षिण से बिहार प्रांत को जोडऩे वाली साप्ताहिक ट्रेन को अब 1 मई की बजाय 24 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जबलपुर से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 6359/6360 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम सुपरफास्ट शनिवार से चलेगी, यह पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी। गाड़ी संख्या 6359 एर्नाकुलम से पटना साप्ताहिक (शनिवार) स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से और वापसी में गाड़ी संख्या 6360 पटना से एर्नाकुलम साप्ताहिक (मंगलवार) स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से चलेगी। एर्नाकुलम स्टेशन से प्रारंभ होकर तीसरे दिन इटारसी 12 बजे, जबलपुर 15.30 बजे, कटनी 17 बजे व सतना से होकर प्रयागराज 22.10 बजे और चौथे दिन 6.30 बजे पटना पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 6360 पटना स्टेशन से प्रारंभ होकर अगले दिन प्रयागराज, सतना, कटनी से होते हुए जबलपुर 6.20 बजे एवं इटारसी 10.25 बजे और तीसरे दिन एर्नाकुलम पहुँचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओ में आलुवा, त्रिशुर, कोयम्बटूर, तिरूप्पूर, नैल्लौर से होते हुए चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Created On :   24 April 2021 2:40 PM IST