चोर कहने के विवाद को लेकर हुई थी वेटर की हत्या

पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार चोर कहने के विवाद को लेकर हुई थी वेटर की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई वेटर की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक और दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। मृतक और आरोपी पेशे से मजदूरी करने वाले हैं, हत्या की वजह मामूली कहासुनी को लेकर हुआ विवाद बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त फावड़े का बेंत भी बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह बाजनामठ चौराहे के पास सुलभ जन सुविधा केन्द्र के सामने एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला था, जिसकी पहचान चूल्हा गोलाई नारायणपुर निवासी राहुल चौधरी 24 वर्ष के रूप में हुई थी। राहुल सिवनीटोला निवासी टेंट व्यवसायी गोलू पटेल के पास वेटर का काम करता था। वह 5 मई की सुबह 10 बजे गोलू के साथ शास्त्री नगर चौराहे से अन्य कर्मचारियों के साथ ग्राम डुडवारा में लगुन कार्यक्रम में काम करने के लिए रवाना हुआ था।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गोलू की गाड़ी में राहुल व पूरन लाल वापस लौटे थे, जिन्हें शास्त्री नगर चौराहे पर गोलू ने रात 3.20 बजे छोड़ा था। पूरन बाजनामठ मंदिर के पास अपने घर चला गया था लेकिन राहुल सूपाताल निवासी अपने मामा के घर जाने का कहकर गया था लेकिन वो मामा के घर भी नहीं पहुँचा था।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में किसी भारी चीज से प्रहार पहुँचाना पाया गया था। रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि 6 मई की सुबह नर्मदा नर्सरी स्कूल में लगे टेंट में काम करने वाले रोहित राजपूत एवं दो किशोरों का सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने खड़े एक युवक से झगड़ा हुआ था। संदेह के आधार पर रोहित राजपूत व दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों ने मिलकर राहुल की हत्या करना कबूल कर लिया।
चोर कहने पर राहुल ने किया था विवाद
श्री बहुगुणा के अनुसार रोहित और दोनों किशोरों ने बताया कि 6 मई की सुबह 4 बजे वे लोग ऑटो से शारदा चौक में सामान उतारने के बाद नर्मदा नर्सरी में लगे टेंट का सामान वापस लेने जा रहे थे। बाजनामठ के पास चाय की दुकान में तीनों रुककर चाय पीने लगे, इसी दौरान उन्हें राहुल दिखा, जिसे वे लोग चोर समझकर चोर-चोर चिल्लाने लगे। इस पर राहुल दौड़कर उनके पास आया और झगड़ा करने लगा। इसके कारण तीनों ने फावड़े के बेंत से राहुल के सिर में हमले किया और जब राहुल जमीन पर गिर गया तो वे लोग ऑटो लेकर नर्मदा नर्सरी स्कूल चले गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक खून बहने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोहित राजपूत व दोनों किशोरों को िगरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से रोहित को जेल भेज दिया गया और किशोरों को बाल सुधार गृह।

 

Created On :   8 May 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story