हँसिया से पत्नी की गर्दन काटी, शव के पास बैठकर गालियाँ देता रहा पति

मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस पहुँची, आरोपी को किया गिरफ्तार हँसिया से पत्नी की गर्दन काटी, शव के पास बैठकर गालियाँ देता रहा पति

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के आजाद वार्ड में रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने हँसिया से पत्नी की गर्दन पर दनादन हमले किए, िजससे पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या करने के बाद आरोपी पति, पत्नी के शव के पास बैठकर गालियाँ बकता रहा। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस पहुँची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि आजाद वार्ड गोंटिया मंदिर के सामने रहने वाला 50 वर्षीय महेश कोल राज मिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी 45 वर्षीय ज्ञान बाई उर्फ नंदनी पटेल मजदूरी करती है लेकिन महेश ज्ञान बाई के चरित्र पर संदेह करता था, जिसके कारण उनके बीच आए िदन झगड़े भी होते थे। गुरुवार की सुबह महेश और ज्ञान बाई का इकलौता 14 वर्षीय बेटा हिमांशु बरेला जमुनिया में अपनी मौसी के घर चला गया था। सुबह करीब साढ़े 8 बजे महेश और ज्ञान बाई के बीच विवाद शुरू हुआ, िजसकी आवाजें मोहल्ले वालों ने भी सुनी थीं।
हँसिया से किया हमला
गाली-गलौज से शुरू हुआ िववाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। आवाजें सुनकर महेश का छोटा भाई जब पहुँचा तो महेश हँसिया से पत्नी के गर्दन पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए जोर-जोर से िचल्ला रहा था। छोटा भाई दहशत में आ गया और वह दौड़कर अपने पिता और अन्य परिजनों को लेकर जब वापस लौटा तो ज्ञान बाई मृत हालत में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। शव के पास बैठकर महेश जोर-जोर से गालियाँ बक रहा था, जिसके बाद पनागर थाने में घटना की जानकारी दी गई।
गलत थी पत्नी, इसलिए मार दिया
टीआई सोनी के अनुसार सूचना मिलते ही वे स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे, जहाँ महेश खून से लगा हँसिया लेकर बैठा था। पूछने पर महेश ने कहा कि उसकी पत्नी गलत थी। कई बार उसे समझाया था लेकिन क्या करता, वो नहीं मानी इसलिए उसे मार दिया। ज्ञान बाई के शव को पीएम के लिए भिजवाकर महेश को िगरफ्तार कर लिया गया है।

 

Created On :   26 May 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story