- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति का इलाज कराने पहुँची महिला ने...
पति का इलाज कराने पहुँची महिला ने लेडी डॉक्टर को मारा थप्पड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला अस्पताल में बुधवार की सुबह पति का इलाज कराने आई महिला ने इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से अभद्रता करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा मचा। घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। उधर घटना को लेकर पीडि़त महिला चिकित्सक एवं जिला अस्पताल के अधिकारी ओमती थाने पहुँचे। थाने में महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर आरोपी महिला रानी विश्वकर्मा पति सुधीर विश्वकर्मा के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमले में डॉक्टर को हाथ, पैर और गले में चोटें आई हैं। ओमती टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के अनुसार महिला डॉक्टर की शिकायत पर धारा 294, 323, 353, 506, 419, 332 व मप्र चिकित्सक या चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला रानी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुराने घाव पर टाँके लगाने का बनाया दबाव
बुधवार सुबह 10.40 बजे डॉक्टर आकांक्षा चौधरी इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थीं। इस दौरान माढ़ोताल की रहने वाली रानी विश्वकर्मा, पति के घाव का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुँची। डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने महिला से कहा कि उसके पति का जख्म पुराना है। महिला पुराने घाव में टाँके लगाने का दबाव बना रही थी, जबकि सर्जन को दिखाने की सलाह दी गई। इतना सुनते ही वह तैश में आ गई और उसने हमला कर दिया। महिला ने थप्पड़ मारा, मंगलसूत्र और चूडिय़ाँ भी तोड़ दीं। मौके पर अस्पताल के दूसरे डॉक्टर जमा हो गए और उन्होंने बीच-बचाव किया।
पूरे अस्पताल को सँभालने 16 गार्ड, मौके पर एक भी नहीं
सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल की सुरक्षा में निजी एजेंसी के 16 गार्ड रखे गए हैं, लेकिन घटना के वक्त एक भी नहीं था। लोगों का कहना है कि आमतौर पर भी जिला अस्पताल में गार्ड नजर नहीं आते, ऐसे में मरीजों और चिकित्सकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी के अनुसार घटना के बाद निजी एजेंसी को रिपोर्ट करने कहा गया है। अस्पताल में गार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुलिस प्रोटेक्शन की माँग भी रखी गई है।
साथी डॉक्टर्स में नाराजगी
महिला डॉक्टर पर हुए हमले की साथी चिकित्सकों ने निंदा की है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन को सुरक्षा मुहैया करवाना चाहिए। घटना के बाद नाराज चिकित्सक काम बंद हड़ताल पर चले गए। मामला दर्ज होने के बाद वे काम पर लौटे।
एसपी को सौंपा ज्ञापन
घटना से नाराज जिला अस्पताल के चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मौके पर सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा भी पहुँचे। डॉ. मिश्रा के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने डायल 100 का नोडल पॉइंट जिला अस्पताल के पास बनाने व अस्पताल में पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
Created On :   28 Dec 2022 11:00 PM IST