- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पहचान छिपाकर 2 साल तक किया युवती का...
पहचान छिपाकर 2 साल तक किया युवती का यौन शोषण - गर्र्भवती होने पर ठुकराया, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। पहचान छिपाकर 2 साल तक युवती का यौन शोषण करने और दहेज प्रताडऩा के आरोपी को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिराज अहमद पुत्र सरवर अहमद 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ने अपना असली नाम छिपाकर एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और भगाकर मैहर ले आया, जहां दो वर्ष तक पत्नी की तरह रखकर शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच पीडि़ता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए मारपीट शुरु कर दी,उसने महिला पर दहेज लाने का भी दबाव बनाया। अंतत: पीडि़ता ने आरोपी की प्रताडऩा की शिकायत थाने में की तो जांच के पश्चात आईपीसी की धारा 376, 498 ए, 417, 323, 506 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
चचेरी बहनों से छेडख़ानी पर तीन के खिलाफ एफआईआर
मैहर में ही चचेरी बहनों से छेडख़ानी करने पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम को दो लड़कियां बाजार जा रही थी,तब नगर में किला के दक्षिण दरवाजा के पास आरोपी कैश खान, समीर खान और अमन ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी, इस दौरान पीडि़तों के विरोध पर आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी। तब चचेरी बहनों ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई और उनके साथ थाने आई जहां आईपीसी की धारा 294, 354 और 509 के तहत कायमी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी,जिनके निर्देश पर पुलिस हरकत में आ गई।
Created On :   28 Oct 2020 6:27 PM IST