- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 3 साल में भी पूरी नहीं बन पाई...
3 साल में भी पूरी नहीं बन पाई घमापुर-रांझी फोरलेन ' जगह नहीं मिलने से नाली का भी काम अधूरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 25 करोड़ रुपयों से बन रही घमापुर-रांझी फोरलेन सड़क का काम लोगों को हैरान कर रहा है। यह सड़क वर्ष 2018 से बन रही है लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो पाई। इस सड़क में दो पेंच ऐसे हैं जिनका अधूरापन सवाल खड़े कर रहा है। घमापुर चौक से शीतलामाई की ओर मार्ग पर करीब 4 सौ मीटर का हिस्सा ऐसा है जिस पर अभी कोई भी काम नहीं हुआ है। पनेहरा के पास के भी यही हालात हैं। इनको लेकर जिम्मेदार गंभीर भी नजर नहीं आ रहे हैं।
35 प्रतिशत काम अधूरा
स्मार्ट सिटी योजना से 24 करोड़ 30 लाख रुपयों से 4.7 किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए मार्च 2018 में वर्क ऑर्डर जारी किया गया। अभी भी सड़क का करीब 35 फीसदी काम अधूरा है। सबसे अधिक मुसीबत घमापुर से शीतलामाई की तरफ हुई। यहाँ सड़क की चौड़ाई 80 फीट होना है लेकिन उतनी जगह ही नहीं मिल पा रही है। जब तक जगह नहीं मिलेगी तब तक नाली का काम नहीं हो पाएगा।
सतपुला में भी अटका काम
सबसे तेज रफ्तार ट्रैफिक वाले सतपुला से व्हीकल मोड़ तक के हिस्से में अभी तक कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है। यहाँ का काम टेंडर में ही नहीं है। के लिए अनुमति प्रदान भी कर दी है लेकिन उसके बाद भी टेंडर नहीं हो पाया।
इनका कहना है
घमापुर चौक से आगे का काम अतिक्रमणों के कारण नहीं हो पाया है। अभी तक न्यायालय से अनुमति नहीं थी लेकिन अब अनुमति मिल चुकी है।
- कमलेश श्रीवास्तव, ईई ननि
Created On :   22 Jun 2021 4:20 PM IST