रस्सी से गला घोंटकर की गई थी श्रमिक की हत्या

The worker was killed by strangulation with a rope
रस्सी से गला घोंटकर की गई थी श्रमिक की हत्या
माढ़ोताल, करमेता में खेत में मिला था शव, जाँच के बाद प्रकरण दर्ज रस्सी से गला घोंटकर की गई थी श्रमिक की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बस्ती करमेता में 1 सितम्बर को खेत की मेढ़ पर मजदूर की लाश बरामद की गई थी। जाँच में पता चला कि मृतक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होने पर माढ़ोताल थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उधर मृतक के परिजनों व करीबियों से पूछताछ कर पुलिस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि करमेता में खेत की मेढ़ पर शव पड़ा होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ गाँव के मुकेश यादव ने बताया कि वह खेती करता है और वह खेत में दवाई डालने आया था। वहाँ एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जाँच उपरांत पुलिस ने मृतक की पहचान करमेता निवासी राजभान सिंह मरावी पिता लालमन मरावी उम्र 40 वर्ष मूल निवासी अनूपपुर के रूप में की थी। पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि उसके लोवर के नाड़े से गला घोंटकर हत्या की गई थी।
दासता पत्नी के साथ रहकर करता था मजदूरी
मामले की जाँच के दौरान पता चला कि मृतक करमेता में अपनी दासता पत्नी के साथ रहकर मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था और 30 अगस्त की रात घर से निकला लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस द्वारा उसकी दासता पत्नी व परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
अज्ञात आरोपियों की तलाश
माढ़ोताल क्षेत्र स्थित करमेता निवासी एक श्रमिक की मौत की पीएम रिपोर्ट में उसकी हत्या किया जाना उजागर होने पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।
-तुषार सिंह, सीएसपी

Created On :   15 Sept 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story