मंंत्री का पीए बोल रहा हूं : अच्छी पोस्टिंग चाहिए तो 1 लाख दो, पकड़ा गया ठग

The young man of city was cheated on ministers names
मंंत्री का पीए बोल रहा हूं : अच्छी पोस्टिंग चाहिए तो 1 लाख दो, पकड़ा गया ठग
मंंत्री का पीए बोल रहा हूं : अच्छी पोस्टिंग चाहिए तो 1 लाख दो, पकड़ा गया ठग

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।  सरकारी अफसरों को मंत्रियों के नाम से ट्रांसफर की धमकी देकर रकम वसूलने वाले पांडे चौक निवाड़गंज निवासी एक युवक को एसटीएफ ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि उसने किस-किस अधिकारी को ब्लैकमेल किया था।

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि 9 मार्च को भैंसदेही नगर परिषद बैतूल के सीएमओ गुलाबराव केशोराव देशमुख को किसी बृजेन्द्र शर्मा नामक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि वह नगरीय प्रशासन मंत्री का पीए बोल रहा है। उसने सीएमओ देशमुख से कहा कि तुम्हारा ट्रांसफर होने वाला है। यदि अच्छी जगह पोस्टिंग चाहते हो तो एक लाख रुपए लगेंगे।

इसके बाद उसने एक अन्य व्यक्ति से बात कराई। उसने अपना परिचय मंत्री के ओएसडी के रूप में दिया। उस व्यक्ति ने कहा कि यदि अपना काम कराना चाहते हो तो पीए के बताए अनुसार काम करो। इसके बाद बृजेन्द्र शर्मा ने देशमुख को एक एकाउंट नंबर दिया और उसमें रकम जमा करने को कहा। देशमुख में उस एकाउंट में 74 हजार रुपए जमा कर दिए। जब सीएमओ ने भोपाल आकर नगरीय प्रशासन मंत्री के ऑफिस में पता किया तो जानकारी मिली कि वहां पर बृजेन्द्र शर्मा नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। इसके बाद उसने भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 

जांच में हुआ खुलासा 

एसटीएफ ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि जिस एकाउंट में रकम जमा की गई है। वह एकाउंट पांडे चौक निवाड़गंज निवासी शैलेन्द्र सिंह पटेल का है। एसटीएफ ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शैलेन्द्र सिंह पटेल को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। 

कई अफसरों से की ठगी 

एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि शैलेन्द्र पटेल ने कई मंत्रियों के नाम पर कई डॉक्टरों, नर्स, सीएमओ, टीचर और सब इंजीनियरों के साथ ट्रांसफर कराने के नाम पर धोखाधड़ी की है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

विधायक को दी थी धमकी 

पूछताछ में पता चला है कि शैलेन्द्र सिंह पटेल ने नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में जबलपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। 

Created On :   17 July 2017 8:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story