- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिकनिक बनाने बरगी आया युवक नहर में...
पिकनिक बनाने बरगी आया युवक नहर में डूबा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी डैम में पिकनिक मनाने अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ निवास मंडला से आया युवक बंदरकोला के पास नहर में डूब गया। युवक को डूबता देख परिजनों व दोस्तों ने स्थानीय लोगों से मदद की गुुहार लगाई। स्थानीय गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने गुुमशुदगी दर्ज कर मामला जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार मंडला निवास के ग्राम भीकमपुर निवासी 23 वर्षीय ओमप्रकाश चौधरी अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बरगी डैम आया था। सभी लोग बंदर कोला नहर के पास रुके थे। उसी दौरान ओमप्रकाश नहर किनारे खड़ा था, तभी उसका पैर फिसला और वह नहर में गिर गया था। उसे नहर में डूबता देख दोस्तों ने उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों से मदद माँगी। वहीं डायल 100 को भी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश शुरू कराई गई। पुलिस के अनुसार घटना शाम को हुई और कुछ देर तलाशी अभियान चलाने के बाद अँधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद कर दिया गया जो कि सुबह फिर शुरू होगा और युवक की तलाश शुरू की जाएगी। वहीं परिजनों के अनुसार ओमप्रकाश का रिश्तेदार गौर चौकी में एसआई है। इस घटना की सूचना उन्हें भी दी गई जो कि सूचना पाकर मौके पर पहुँच गए थे।
Created On :   5 Sept 2021 11:24 PM IST