ससुराल आए युवक का कट्टे की नोंक पर अपहरण, पेट्रोल खत्म होने पर पकड़ाए

The young man who came to the in-laws house was kidnapped at the point of the gun, caught after running out of petrol
ससुराल आए युवक का कट्टे की नोंक पर अपहरण, पेट्रोल खत्म होने पर पकड़ाए
बरगी क्षेत्र की घटना, बीच रास्ते में पुलिस ने रोक की पूछताछ ससुराल आए युवक का कट्टे की नोंक पर अपहरण, पेट्रोल खत्म होने पर पकड़ाए

 
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम गोकलपुर स्थित अपनी ससुराल आये एक 34 वर्षीय युवक का 3 बाइक सवारों ने कट्टे की नोंक पर अपहरण कर लिया। वे युवक को बाइक पर बैठाकर चरगवाँ तरफ भागे और रास्ते में उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। इस बीच युवक के अपहरण की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो अपहर्ता पकड़े गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात बरगी के ग्राम गोकलपुर से राजेश झारिया का अपहरण किए जाने की सूचना परिजनों द्वारा डायल 100 को दी गयी। पुलिस को बताया कि बाइक सवार 3 लोग राजेश का अपहरण कर जोगीढाना की तरफ ले गये हैं। सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कराई और रात 1 बजे के करीब घुघरा तिराहे के पास पुलिस ने बाइक लेकर पैदल जा रहे 4 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है और वे चरगवाँ जा रहे हैं। इस बीच राजेश ने शोर मचा दिया जिसके बाद पुलिस ने सभी को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम साधुराम उर्फ सद्दू काछी निवासी गोकलपुर बरगी व ख्याय सिंह उर्फ मुन्ना और नीरज पटैल गोटेगांव बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर का कट्टा व 4 कारतूस बरामद कर बरगी पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर बरगी पुलिस ने सभी को धारा 342, 365, 458, 34 व एससीएसटी एक्ट आदि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया और राजेश को उनके परिजनों के हवाले किया गया।
बचने के लिए छत से कूदा-
अपहृत युवक राजेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह रक्षाबंधन पर्व पर पति राजेश झारिया निवासी सिवनी के साथ अपने मायके आई थी। रात में खाना खाकर परिजन सो गये। उसी दौरान गाँव के सद्दू काछी के साथ दो लोग आये और कट्टा अड़ाकर पति राजेश को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। पति ने विरोध किया और छत से कूंदकर भागा तो तीनों लोग छत से कूंदे और उसे पकड़कर जबरन बाइक में बैठाकर ले गये।
उधारी वसूलने के चक्कर में वारदात-
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजेश ने करीब 3 साल पहले सद्दू से 4 लाख, नीरज से 30 हजार व ख्याल सिंह से 60 हजार रुपये उधार लिए थे। राजेश उधारी वापस नहीं लौटा रहा था और सिवनी से घर बदलकर छिंदवाड़ा में रहकर ड्राइवरी करता था। आरोपियों को जब पता चला कि वह अपनी ससुराल आया है तो उधारी वसूलने के लिए उसके अपहरण की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। अपहर्ताओं को पकडऩे में बरगी व चरगवाँ पुलिस की सराहनीय भूमिका रही और सभी को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

 

Created On :   24 Aug 2021 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story