- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर लौट रही युवती को चुनरी खींचकर...
घर लौट रही युवती को चुनरी खींचकर गिराया, मारपीट की और गाड़ी लेकर भाग गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शादी-पार्टियों में कैटरिंग का काम करने वाली एक युवती रात को जब घर लौट रही थी, मोटरबाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा किया और मौका पाकर चुनरी खींचकर उसे गिरा दिया, फिर उसके साथ मारपीट की, इससे पहले कि युवती संभल पाती, दोनों युवक उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए, लेकिन युवती ने घायल अवस्था में गोहलपुर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसकी जानकारी जैसे ही एसपी अमित सिंह को लगी, उन्होंने पुलिस को अलर्ट कर दिया उन्होंने कंट्रोल रूम से सभी थाना प्रभारियों व स्टाफ को अलर्ट कर दिया। इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवको को होमसाइंस कॉलेज रोड पर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम महेश अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी उत्तर मिलौनीगंज गोहलपुर और योगेश राजपूत पिता कैलाश राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी पंचशील नगर कोतवाली बताए। उनके पास से छीनी हुई एक्टिवा के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की एवेंजर मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपियों को घेराबंदी करवाते हुये पकड़वाने में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम, थाना प्रभारी मदन महल संदीप अयाची, कन्ट्रोल रूम में रात्रि ड्यूटी में तैनात सेट ऑपरेटर प्रधान आरक्षक शिवजी राय, थाना मदन महल के प्रधान आरक्षक जमुना मिश्रा, आरक्षक संतोष पटेल, सोमनाथ, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, मान सिंह, अंद्रेश, आशीष असाटी, मनीष, आशीष तिवारी, अंकुर की सराहनीय भूमिका रही। एसपी श्री सिंह ने टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   14 March 2020 1:29 PM IST