- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेरहमी से पीट-पीटकर युवक को मौत के...
बेरहमी से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सदर निवासी 25 वर्षीय सोहित सोनी नाम के युवक का शव शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे गोराबाजार क्षेत्र में सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना िमलने पर मृतक सोहित के परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया गया। सोहित की पीठ में बुरी तरह की गई मारपीट के निशान थे, दोनों हाथ की गदेलियों में धारदार हथियार से कटने के िनशान और उसके शरीर की कई हड्डियाँ भी टूटी हुईं थीं। लिहाजा अज्ञात लोगों के खिलाफ केंट पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर विस्तृत छानबीन कर रही है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि सोहित आर्मी कैंटीन में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी था, सोहित शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे घर से तिलहरी जाने का कहकर िनकला था। सोहित मोबाइल फोन भी नहीं रखता था, इसलिए रात घर न लौटने पर परिजन उससे संपर्क नहीं कर सके थे। सोहित के िपता पप्पू सोनी और माँ मधु सोनी ने बताया िक सोहित सदर स्थित हेलटनगंज बगीचा स्थित अपनी ससुराल में रहता था, वे अपने दो बेटे मोहित और सौरभ के साथ सोहित की ससुराल के पास ही रहते थे। लेकिन दो माह पूर्व मकान मालिक से िववाद होने के कारण वे लोग तिलहरी में रहने लगे थे। सोहित की पत्नी मजदूरी करती है और उसकी एक साल की बेटी भी है।
कई लोगों से ले रखी थी उधारी-
केंट थाना प्रभारी िवजय ितवारी के अनुसार परिजनों से पूछताछ में ये पता चला है िक मृतक सोहित ने कई लोगों से उधारी ले रखी थी। लेकिन उसने 1 या 2 हजार से ज्यादा किसी से पैसा नहीं लिया था।
बंधक बनाकर पीटने की आशंका-
श्री ितवारी के अनुसार सोहित के शरीर में गंभीर चोटें पाई गई हैं, जिसे देखकर अनुमान है कि उसे किसी जगह पर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया होगा और मौत होने के बाद उसका शव सड़क पर फेंका गया होगा। श्री ितवारी के अनुसार परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया है, जिनके संबंध में तस्दीक की जा रही है। फिलहाल हत्या का प्रकरण दर्ज कर सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है।
Created On :   27 Nov 2021 11:28 PM IST