- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मामूली विवाद के चलते युवक को मौत के...
मामूली विवाद के चलते युवक को मौत के घाट उतारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के मक्का नगर में शनिवार की देर रात मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने अपने पड़ोसी पर चाकू से हमला कर िदया। पेट और सीने में गंभीर चोटें पहुँचने के कारण घायल युवक को उसकी पत्नी अस्पताल लेकर पहुँची लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मक्का नगर िनवासी िदलशाद की पत्नी शबनम बानो शनिवार को रात करीब 12 बजे अपने घर के पास रहने वाली शबाना बी के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी। उसी दौरान शबाना का पति नसीम उर्फ अजय आया और शबाना को यह कहकर गालियाँ देने लगा कि तू शबनम के साथ क्यों बातचीत करती है। आवाजें सुनकर शबनम का पति दिलशाद घर के बाहर िनकला और नसीम को गाली देने से मना किया, जिस पर नसीम भड़क उठा और चाकू से िदलशाद पर हमला कर दिया। सीने और पेट में चाकू लगने के कारण िदलशाद जमीन पर िगरकर तड़पने लगा, जिसके बाद शबनम ने मोहल्ले के एक ऑटो वाली की मदद से िदलशाद को अस्पताल पहुँचाया लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने चैक किया तो िदलशाद की साँसें थम चुकी थीं।
मोहल्ले में छाया मातम, आरोपी फरार दिलशाद की हत्या के बाद मोहल्ले में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची लेकिन तब तक नसीम उर्फ अजय फरार हो चुका था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर नसीम की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   24 April 2022 10:37 PM IST