- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर की तरफ सरकार का बिलकुल भी...
जबलपुर की तरफ सरकार का बिलकुल भी नहीं है ध्यान, ऐसा ही चलता रहा तो हमें जारी करना पड़ेंगे आदेश

सीवर लाईन से संबंधित मामलों पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान की टिप्पणी, अगली सुनवाई 1 सितंबर को
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।सीवर लाईन को लेकर दायर दो मामलों पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा- च्इस शहर की तरफ सरकार का बिलकुल भी ध्यान नहीं है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर हमें सख्त आदेश जारी करना पड़ेंगे।ज् इन टिप्पणियों के साथ युगलपीठ ने मामलों पर अगली सुनवाई 1 सितंबर को निर्धारित की है।
सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत मित्र के रूप में अधिवक्ता अनूप नायर, याचिकाकर्ता सौरभ शर्मा की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी व राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा हाजिर हुए।
संक्रामक बीमारियों के मामले में पेश करो रिपोर्ट-
इसी तरह शहर में गंदगी के कारण फैल रहीं संक्रामक बीमारियों के मामले में युगलपीठ ने सरकार को फोटोग्राफ्स के साथ ताजी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। सौरभ शर्मा की ओर से वर्ष 2018 में दायर जनहित याचिका पर हुए सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा और नगर निगम की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ शर्मा हाजिर हुए।
Created On :   25 Aug 2020 1:39 PM IST