सीवर लाइन से समस्या तो बहुत हुई लेकिन अब उसके फायदे भी दिलाओ

There was a lot of problem with the sewer line, but now give its benefits too.
सीवर लाइन से समस्या तो बहुत हुई लेकिन अब उसके फायदे भी दिलाओ
सीवर लाइन से समस्या तो बहुत हुई लेकिन अब उसके फायदे भी दिलाओ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीवर लाइन के कार्य से जनता को अब तक भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कों की खुदाई से आवाजाही प्रभावित हुई और अभी भी हो रही है। अब सीवर लाइन के लाभ भी जनता को मिलने चाहिए। इसके लिए योजना तैयार की जाए और एक-एक क्षेत्र का काम पूरा करते हुए कनेक्शन शुरू कर दिए जाएँ, जिससे लोगों को इस कार्य के लाभ मिलने शुरू हो जाएँ। 
बारिश में अधिक परेशानी न हो इसके लिए तेजी से कार्य हों और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त  एवं निगम प्रशासक  बी चंद्रशेखर ने सोमवार को  सीवर लाइन के कार्यों की  समीक्षा करते हुए दिए। आपने कहा कि  सीवर लाइन की समानांतर प्रगति के साथ किसी एक क्षेत्र का चयन कर वहाँ कार्य पूर्ण कराएँ और  कनेक्शन दिए  जाएँ ताकि सीवर लाइन का फायदा शहर के  नागरिकों को मिल सके।  श्री  चंद्रशेखर ने सीवर लाइन के कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तय समय सीमा में उन्हें पूर्ण कराए जाने पर भी जोर दिया। नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सीवर लाइन के कार्यों की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।  बैठक में निगमायुक्त  संदीप जीआर, स्मार्ट सिटी  सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री  कमलेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी  भूपेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री  आरके गुप्ता, सहायक यंत्री  सुनील दुबे आदि उपस्थित थे।

Created On :   13 July 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story