- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहले से तैयार था जुलूस में बवाल...
पहले से तैयार था जुलूस में बवाल मचाने का प्लान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईद मीलादुन्नबी जुलूस के दौरान बवाल मचाने का प्लान पहले से ही तैयार था। इसकी स्क्रिप्ट आनंद नगर स्थित एक मौलाना के घर पर हुई गोपनीय बैठक में तैयार की गई थी। जाँच के दौरान इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने मामले में साजिश रचने की धारा भी बढ़ा दी है। उधर पुलिस ने इस मामले में 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार अंजुमन तक जुलूस न निकालने और पटाखे न फोडऩे की अपील मुफ्ती-ए-आजम मप्र मौलाना मो. हामिद अहमद सिद्दीकी द्वारा की गई थी। उसके बावजूद कुछ लोगों ने बवाल मचाने की तैयार की और इस साजिश को पूरी गोपनीय तरीके से अंजाम देने के लिए आनंद नगर में एक मौलान के घर पर बैठक हुई थी। इसमें एक मौलाना के अलावा तीन पूर्व पार्षद एवं एक कबाड़ी का पुत्र शामिल था। बैठक में पटाखे के लिए 50 हजार रुपए व कुछ मदरसों में पढऩे वाले युवकों को तैयार किया गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामले में साजिश रचने की धारा बढ़ाकर जाँच का दायरा बढ़ाया है।
सात और आरोपी हुए गिरफ्तार-
मछली मार्केट प्रकरण में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इस मामले में पुलिस ने 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रामनगर निवासी समीर, नालबंद मोहल्ला निवासी फिरोज खान, अंसार नगर निवासी मो. राशिद अंसारी, मदार टेकरी निवासी मोहसिन, मो. इमरान, गाजी नगर निवासी मो. आरिफ व चार खम्भा निवासी जावेद उर्फ तौहीद को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Created On :   23 Oct 2021 10:56 PM IST