चोरी किए हुए जेवर व नकदी घर के बाहर रखकर भागे चोर

Thieves ran away by keeping stolen jewelry and cash outside the house
चोरी किए हुए जेवर व नकदी घर के बाहर रखकर भागे चोर
चोरी किए हुए जेवर व नकदी घर के बाहर रखकर भागे चोर



- गोहलपुर कृष्णा कॉलोनी में 14 जुलाई को हुई थी वारदात
ििडजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर क्षेत्र में जेल प्रहरी के घर हुई चोरी का अनूठा मामला सामने आया है जिसमें चोरों ने करीब दस लाख के जेवर व नकदी चोरी किए और जब उन्हें इस बात की भनक लगी कि जहाँ उन्होंने चोरी की वह किसी पुलिस वाले का घर है तो इसके बाद चोर इतनी दहशत में आ गये कि 4 दिन बाद चोरी का पूरा माल घर के बाहर छोड़कर भाग गये। चोरों को चोरी का माल लौटाने का इतना मलाल था कि वे जाते समय गृहस्वामी के घर में पत्थर की बरसात कर भाग गये। वहीं चोरी का माल वापस मिलने से जेल प्रहरी का परिवार खुश है।
पुलिस के अनुसार कृष्णा कॉलोनी में बालाघाट में पदस्थ जेल प्रहरी का परिवार किराए के मकान में रहता है। विगत 14 जुलाई को परिवार के सदस्य किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे और उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर करीब दस लाख कीमत के जेवर व नकदी के साथ सामान चोरी कर लिया था। इस वारदात की रिपोर्ट गृहस्वामी आशीष बोकचे द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारों के अनुसार 18 जुलाई की शाम जेल प्रहरी के कृष्णा कॉलोनी स्थित मकान में पत्थरबाजी हुई जिसके बाद परिवार के लोग घर के बाहर निकले तो देखा कि घर के बाहर कुछ सामान रखा हुआ है। जाकर देखने पर पता चला कि चोरी गया सामान कोई वापस घर के बाहर रखकर गया है।
पुलिस जाँच में जुटी थी-
जानकारों के अनुसार चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस सख्ती से जाँच में जुटी थी और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद से रोजाना क्षेत्र में जाँच के लिए पहुँच रही थी। वहीं जेल प्रहरी के घर के पास स्थित मंदिर भोले कुटी में लगे कैमरे खंगाले जा रहे थे और कैमरे में चोरों के कैद होने की बात उजागर होने पर दहशत में आकर चोरों ने चोरी का सामान वापस लौटा दिया।
चोरों की पतासाजी जारी-
इस मामले में गोहलपुर पुलिस का कहना है कि बालाघाट में पदस्थ जेल प्रहरी के परिवार में हुई चोरी का पता लगाने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने चोरी का सामान चोरों द्वारा वापस घर के बाहर रखकर जाने की जानकारी से इनकार किया है।

 

Created On :   18 July 2021 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story