- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूने मकान से 15 लाख का सामान ले गए...
सूने मकान से 15 लाख का सामान ले गए चोर -जय नगर एसबीआई चौक के पास घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थानांतर्गत स्थित एसबीआई चौक के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर यहाँ रखे सोने-चाँदी के जेवर एवं नकदी सहित 15 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। इसके बाद पीडि़त परिवार की रिपोर्ट तक थाने में नहीं लिखी गई और बड़ी मुश्किल से शाम को 2 पुलिस कर्मियों ने यहाँ पहुँचकर जायजा लिया। इस संबंध में एसबीआई चौक के पास रहने वाले 50 वर्षीय जितेन्द्र िसंह तोमर ने बताया कि उनकी पत्नी संध्या तोमर का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें राइट टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में 4 दिनों पहले दाखिल कराया गया था। इसी बीच शुक्रवार की शाम को उन्हें डिस्चार्ज होना था और इसके पहले उन्होंने अपने बच्चों को घर भेजा था। घर पर बच्चों ने देखा कि लाइट जल रही थी और खिड़की व दरवाजे खुले थे। उन्होंने अपने पिता जितेन्द्र को सूचना दी जिसके बाद उन्होंने सुबह 7.30 बजे यहाँ पहुँचकर देखा तो आलमारी खुली थी और इसमें रखी सोने की अँगूठी, मंगलसूत्र, चेन, लौंग, कान के बाले, चाँदी के सिक्के, पायल, बिछिया एवं ढाई लाख रुपए गायब थे।
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
घटना का पता चलने पर पीडि़त जितेन्द्र ने विजय नगर थाना में पहुँचकर रिपोर्ट लिखानी चाही, लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया वे अभी मंडी ड्यूटी में व्यस्त हैं और इसलिए उनकी रिपोर्ट नहीं लिख सकते। इसके बाद दिन भर उन्होंने अनेक बार पुलिस कर्मियों से जब आग्रह किया तब कहीं जाकर 2 पुलिस जवान यहाँ पहुँचे और उन्होंने घर का जायजा लिया। इस संबंध में विजय नगर थाना प्रभारी सोमा मलिक का कहना है कि पीडि़त की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी गई है।
Created On :   17 April 2021 6:16 PM IST