- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेवर के साथ पीतल के बर्तन भी ले गए...
जेवर के साथ पीतल के बर्तन भी ले गए चोर
-अधारताल क्षेत्र स्थित सूने मकान में चोरों का धावा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित अम्बेडकर कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवर व नकदी के अलावा पेटी में रखे पीतल के बर्तन भी चोरी कर लिए। घर के सदस्य वापस लौटे तो उन्हें पूरा घर तहस-नहस मिला और चोरी होनेे की जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस के अनुसार अम्बेडकर कॉलोनी निवासी डॉ. रहीम शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ईद मनाने के लिए वे 20 जुलाई को परिवार के साथ अपने गाँव बालाघाट चांगूटोला गए हुए थे। रविवार को वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो तीन आलमारियों में रखे नकदी, जेवर और पेटी में रखे पीतल के बर्तन आदि करीब 40 हजार का सामान गायब था। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
ज्वैलर्स दुकान में चोरी-
कटंगी थाना क्षेत्र स्थित बेलखाड़ू के पास अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलर्स दुकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की को तोड़कर करीब 93 हजार रुपए कीमत के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार बेलखाड़ू निवासी रवि सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी ज्वैलर्स दुकान के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने 6 पत्ता सोने की लौंग, चाँदी की ब्रेसलेट, पायल, अँगूठी, बिछिया, कंगन, छत्र, गिलास, कटोरी, चम्मच आदि सामान चोरी कर लिए। जेवर के डिब्बों को समीप ही स्थित एक वाहन शो-रूम के गैराज के पास छोड़कर वे भाग गए। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की पतासाजी में जुटी है।
Created On :   25 July 2021 10:12 PM IST