नगर निगम की अतिक्रमण शाखा में जब्त कार के टायर ले गए चोर

दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग नगर निगम की अतिक्रमण शाखा में जब्त कार के टायर ले गए चोर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर िनगम की अतिक्रमण शाखा में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है। ताजा प्रकरण अतिक्रमण शाखा में जब्त कार के चारों टायर चोरी होने का है। बताया गया है कि अतिक्रमण शाखा में जब्त होकर रखी कार के टायरों समेत चारों चके कोई खोलकर ले गया। इससे हड़कम्प मचा रहा। भाजपा पार्षद दल ने अतिक्रमण शाखा का निरीक्षण कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है। 15 दिन पहले भी अतिक्रमण शाखा से एक पिकअप वैन भरकर जब्त सामान चोरी हुआ था।
बताया गया है कि नगर निगम स्थित अतिक्रमण शाखा परिसर में पिछले काफी समय से एक कार रखी हुई थी। इसको अतिक्रमण विभाग के अमले ने एक कार्रवाई के दौरान जब्त किया था। मंगलवार सुबह लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि कार के चारों पहिए ही गायब हैं। यह बात भाजपा पार्षद दल तक पहुँची तो नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल समेत अन्य पार्षद मौके पर पहुँच गए। इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। नेता प्रतिपक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस जबसे सत्ता में आई है, तब से अराजकता की स्थिति बन गई है। अतिक्रमण शाखा में 15 दिन में दूसरी बार चोरी हुई है। चोरी की घटनाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की जाँच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पार्षद महेश राजपूत और लवलीन आनंद ने कहा कि चोरी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद रेणु कोरी, मधुबाला राजपूत, सोनिया सिंह, अंशुल यादव, दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया एवं अतुल जैन दानी मौजूद थे।
दल प्रभारी मुकेश पारस को हटाया, सीसीटीवी लगाने का निर्देश

नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने 15 दिन पहले हुई चोरी के मामले में अतिक्रमण दल प्रभारी मुकेश पारस को हटा दिया है। इसके साथ ही अतिक्रमण शाखा में सीसीटीवी और रात के समय गार्ड की तैनाती करने का आदेश दिया है। निगमायुक्त ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अतिक्रमण शाखा द्वारा जब्त सामग्री को 15 दिन के भीतर नहीं ले जाता है तो जब्त सामग्री को राजसात कर लिया जाएगा।

Created On :   1 Nov 2022 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story