- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली नोटों का कारोबार करने वाले...
नकली नोटों का कारोबार करने वाले पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली नोटों का कारोबार करते हुए एक असली नोट के बदले पाँच नकली नोट देने का सौदा करने वाले दो आरोपियों को रंगेहाथों दबोच कर ग्वारीघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार अधारताल कंचनपुर सनसिटी निवासी मनोहर सिंह पटैल ने एसपी को शिकायत देकर बताया वह सीओडी में नौकरी करता है। उसके मित्र रोहणी जोसफ ने उसे बताया कि राजेश शुक्ला नामक व्यक्ति जाली नोट का कारोबार करता है। शिकायत पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के बताए गए स्थान नर्मदा घाट के पास घेराबंदी की और प्रार्थी मनोहर सिंह व उसके साथी राजेश दुबे के साथ वहाँ भेजा जैसे ही आरोपी नोट की अदला बदली कर रहे थे, उसी समय पुलिस ने जालसाज राजेश शुक्ला निवासी हाथीताल व उसके साथी राजेंद्र गुप्ता कैलाशपुरी गुप्तेश्वर को दबोचा और उनके पास से 10, 20 व 50 रुपये वाले करीब 8 सौ के असली नोट, नोट के साइज की कागज की गड्डियाँ, कैमिकल, अन्य सामान के साथ तीन मोबाइल व 2 सीलें बरामद कर ग्वारीघाट थाने पहुँचाया गया जहाँ दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   20 Jan 2021 3:27 PM IST