- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर कब्जा जमाने वालों ने हटाए...
सड़क पर कब्जा जमाने वालों ने हटाए स्टॉपर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मॉडल रोड से सिविक सेंटर रोड पर आवागमन सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर डिवाइडर लगाए थे। दुकानदारों ने सड़क तक कब्जा फैलाने के लिए अपनी मर्जी से इन स्टॉपरों को हटा दिया था। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी और दुकानों के बाहर सड़क पर खड़े किए गये वाहनों को जब्त किया गया।
इस संबंध में ट्रैफिक टीआई मोहन सिंह ने बताया कि सड़क पर आवागमन व्यवस्थित करने के लिए सड़क के बीच में स्टॉपर लगाए गये थे। इन स्टॉपरों को कुछ दुकानदारों ने खिसका दिया था वहीं आधा दर्जन डिवाइडर फर्नीचर दुकान के बाहर लगा दिए गये थे। ट्रैफिक अमले ने फर्नीचर दुकान के सामने सड़क पर आड़े-तिरछे लगाए गये वाहनों को क्रेन से जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई, वही दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर सड़क पर दुकान की सामग्री रखी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को मालवीय चौक ब्लूम चौक पर जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को रोका गया। इस दौरान विवाहित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे करवा चौथ पर पत्नी को वचन देंगे कि बिना हैलमेट के वाहन नहीं चलाएँगे। वहीं महिला पुलिस ने महिलाओं को रोककर उन्हें अपने पतियों से इस तरह का वचन लेने की शपथ दिलाई।
Created On :   24 Oct 2021 9:56 PM IST