बरखेड़ा में सड़ गई हजारों क्विंटल धान -ओपन कैप में किया गया था भंडारण, मूकदर्शक बने जिम्मेदार

Thousands of quintals of paddy rotted in Barkheda - was stored in open cap
बरखेड़ा में सड़ गई हजारों क्विंटल धान -ओपन कैप में किया गया था भंडारण, मूकदर्शक बने जिम्मेदार
बरखेड़ा में सड़ गई हजारों क्विंटल धान -ओपन कैप में किया गया था भंडारण, मूकदर्शक बने जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । किसानों से धान खरीदी के बाद जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इतनी लापरवाही बरतते हैं कि हजारों क्विंटल धान रखे-रखे ही खराब हो जाती है। अब पनागर क्षेत्र के बरखेड़ा ओपन कैप में रखी हजारों क्विंटल धान सड़ गई है, इसके बाद भी अधिकारी नहीं चेत रहे हैं। ओपन कैप की स्थिति यह है कि बारिश के दौरान धान गीली हो रही है और खराब हो रही है। जानकारी के अनुसार यहाँ भी लाखों रुपए की धान खराब हुई है। 
समर्थन मूल्य पर खरीदी गई वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 की धान यहाँ रखी गई है। किसानों से धान तो खरीद ली गई लेकिन इसके बाद इसका रख-रखाव सही ढंग से नहीं किया गया, जिससे 10 हजार क्विंटल से ज्यादा की धान अभी खराब होने की बात सामने आई है। जबकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जहाँ धान रखी है वहाँ पानी भी भर रहा है, जिससे नीचे जितनी भी धान है वह पूरी सड़ गई और बदबू मारने लगी है। 
यह धान भी नीलाम होगी
बरखेड़ा ओपन कैप में 3 साल पुरानी धान रखी है, नियम यह है कि धान को मिलर्स को देना चाहिए ताकि इसका चावल बनाया जा सके और राशन दुकानों से वितरित किया जा सके। लेकिन इस धान को सड़ाया जाता है और फिर नीलाम किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी पुरानी धान रखी है वह अब टेंडर निकालकर नीलाम की जाएगी।
10 साल पुरानी धान भी रखी
बरखेड़ा ओपन कैप के साथ ही कई जगह वर्ष 2011-12 की धान भी रखी हुई थी जो अब पूरी तरह खराब हो गई है। 10 साल पुरानी धान लेने कोई तैयार नहीं है। अधिकारी इस मामले में शासन के नियम का हवाला दे रहे हैं कि जब तक उन्हें आदेश नहीं होगा वे कैसे कोई निर्णय ले सकते हैं। कुल मिलाकर धान को सड़ाने और फिर उससे मुनाफा कमाने का खेल चल रहा है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। 
इनका कहना है
* बरखेड़ा में धान तो खराब हुई है लेकिन बहुत कम मात्रा में, अभी कुछ दिन पहले ही जाकर जाँच की गई थी। 
इस मामले में वेयर हाउसिंग वाले ज्यादा जानकारी दे पाएँगे। 
रोहित सिंह बघेल, डीएमओ विपणन
*3 साल पुरानी धान भी बरखेड़ा ओपन कैप में रखी है जिससे नीचे की लेयर खराब हुई है लेकिन जब तक धान उठेगी नहीं, तब तक यह बता पाना मुश्किल है कि कितनी धान खराब हुई है। पुरानी जो भी धान है उसका टेंडर होना है उसके बाद ही वह धान उठाई जाएगी। धान खराब न हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। 
-अतुल सोरठे, डीएम वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन
 

 

Created On :   27 Jun 2021 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story