किशोरी से छेडख़ानी कर की झूमा-झपटी- दी जान से मारने की धमकी

Thrashed by teenager and bounced - threatened to kill him
किशोरी से छेडख़ानी कर की झूमा-झपटी- दी जान से मारने की धमकी
किशोरी से छेडख़ानी कर की झूमा-झपटी- दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से छेडख़ानी करते हुए शोहदे ने उसके कपड़े खींचे और जमीन पर गिरा दिया। शोहदे की इस हरकत का विरोध करते हुए उसकी सहेली बचाव करने पर पहुँची तो आरोपी ने उसके साथ भी अश्लीलता की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस घटना से परिजनों को अवगत कराने के बाद किशोरी ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार बीती रात परिजनों के साथ थाने पहुँची किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को वह घर से दूध लेने के लिए डेरी जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर कुलिया में सतीश चौधरी पहले से बैठा हुआ था। वह जब वहाँ से निकली तो उसने किशोरी को अपने पास बुलाया। उसने उसकी आवाज अनसुनी कर दी और आगे जाने लगी तभी वह पीछे से आया और हाथ पकड़कर मरोड़ दिया जिससे उसका नाखून उसे लग गया। उसके बाद उसने अश्लीलता करते हुए गलत इरादे से उसके कपड़े खींचकर जमीन पर गिरा दिया। 
शोर मचाने पर उसकी सहेली बचाने आई तो आरोपी ने उसके साथ भी झूमा-झपटी व अश्लीलता की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर धारा 354, 354क, 354क(1), 323, 506 आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
 

Created On :   2 March 2020 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story