- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Threatened employee ran away stealing iron - thirst for police increased due to thieves
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्मचारी को धमकाकर लोहा चोरी कर भागे - पुलिस की सुस्ती से चोरों के बढ़े हौसले

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया के समीप कैलाश धाम मंदिर के नीचे शेड नेट हाउस के कर्मचारी को धमकाकर लोहा चोरी कर ले जाने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में खमरिया थाने को दी गई जानकारी में कहा गया है कि रात करीब साढ़े 3 बजे मझगवाँ क्षेत्र के ही दो बदमाश सुनील एवं गनपत अपने साथियों के साथ आए और उन्होंने कर्मचारी बबलू को धमकाया। बबलू ने जब उनकी शिकायत करने की बात कही तो वे उसे मारने के लिए दौड़े। बबलू जान बचाकर भागा तो वे कई क्विंटल लोहा चोरी करके भाग निकले। इससे पहले भी उक्त चोरों ने छुट-पुट चोरियाँ कीं, लेकिन रिपोर्ट नहीं होने के कारण पकड़े नहीं गए। खमरिया पुलिस का एक दल आरोपियों को पकडऩे के लिए भेजा गया। घटनास्थल पनागर थाने के तहत होने के कारण इस मामले को पनागर शिफ्ट किया गया है।
तस्करों से 50 हजार का गाँजा जब्त
खितौला थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेन से तस्करों द्वारा अनूपपुर से गाँजे की खेप लाई जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये मूल्य का गाँजा बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे गाँजा किसे बेचने के लिए लाए थे और कब से इस कारोबार में वे लिप्त हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई के दौरान सिहोरा एसडीओपी श्रीमती भावना मरावी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रेन से गाँजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने खितौला स्टेशन के पास घेराबंदी की और आकाश पटेल और भजन पटेल निवासी अनूपपुर को पकड़ा और उनके पास रखे बैगों से गाँजा बरामद किया। बरामद गाँजे की तौल कराने पर वह 4 किलो 7 सौ ग्राम निकला। गाँजा जब्त कर पुलिस ने धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत उन पर कार्यवाही की। तस्करों को पकडऩे में टीआई खितौला गोपाल सिंह जगेत, थाने का स्टाफ व क्राइम ब्रांच की टीम की भूमिका प्रभावी रही।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का सर्जन गिरफ्तार - लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के व्यस्त तीन पत्ती चौक पर खुलेआम प्यार का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मंडला रोड अधूरी, फिर क्यों हो रही टोल टैक्स की वसूली - टोल कंपनी को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: भाभी के बाद देवर की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार