- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्मचारी को धमकाकर लोहा चोरी कर...
कर्मचारी को धमकाकर लोहा चोरी कर भागे - पुलिस की सुस्ती से चोरों के बढ़े हौसले
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया के समीप कैलाश धाम मंदिर के नीचे शेड नेट हाउस के कर्मचारी को धमकाकर लोहा चोरी कर ले जाने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में खमरिया थाने को दी गई जानकारी में कहा गया है कि रात करीब साढ़े 3 बजे मझगवाँ क्षेत्र के ही दो बदमाश सुनील एवं गनपत अपने साथियों के साथ आए और उन्होंने कर्मचारी बबलू को धमकाया। बबलू ने जब उनकी शिकायत करने की बात कही तो वे उसे मारने के लिए दौड़े। बबलू जान बचाकर भागा तो वे कई क्विंटल लोहा चोरी करके भाग निकले। इससे पहले भी उक्त चोरों ने छुट-पुट चोरियाँ कीं, लेकिन रिपोर्ट नहीं होने के कारण पकड़े नहीं गए। खमरिया पुलिस का एक दल आरोपियों को पकडऩे के लिए भेजा गया। घटनास्थल पनागर थाने के तहत होने के कारण इस मामले को पनागर शिफ्ट किया गया है।
तस्करों से 50 हजार का गाँजा जब्त
खितौला थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेन से तस्करों द्वारा अनूपपुर से गाँजे की खेप लाई जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये मूल्य का गाँजा बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे गाँजा किसे बेचने के लिए लाए थे और कब से इस कारोबार में वे लिप्त हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई के दौरान सिहोरा एसडीओपी श्रीमती भावना मरावी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रेन से गाँजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने खितौला स्टेशन के पास घेराबंदी की और आकाश पटेल और भजन पटेल निवासी अनूपपुर को पकड़ा और उनके पास रखे बैगों से गाँजा बरामद किया। बरामद गाँजे की तौल कराने पर वह 4 किलो 7 सौ ग्राम निकला। गाँजा जब्त कर पुलिस ने धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत उन पर कार्यवाही की। तस्करों को पकडऩे में टीआई खितौला गोपाल सिंह जगेत, थाने का स्टाफ व क्राइम ब्रांच की टीम की भूमिका प्रभावी रही।
Created On :   7 Oct 2019 2:24 PM IST