- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वैक्सीनेशन के नाम पर रुपए नहीं दिए...
वैक्सीनेशन के नाम पर रुपए नहीं दिए तो देने लगे धमकियाँ - विजय नगर थाने में पीडि़त ने दर्ज करवाई एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर जब कुछ लोगों को रुपए नहीं दिए, तो उस पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकियाँ दी जाने लगीं। इससे परेशान होकर पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विजय नगर में रहने वाले राजकुमार ठाकुर ने एक शिकायत में बताया है कि उन्हें बीते 15 दिन से मोबाइल क्रमांक 8858229968 से कॉल कर कुछ लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने की एवज में डब्ल्यूएचओ का हवाला देकर रुपए माँगे जा रहे थे। इस पर जब उन्होंने मना किया तो उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजकर रुपए नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई कराते हुए 7968 रुपए का जुर्माना होने की धमकियाँ भी दी गईं। इससे परेशान होकर पीडि़त ने स्वयं को सुरक्षा एवं आरोपी पर उचित कार्रवाई करने संबंधी गुहार लगाई है। आरोपी की कर रहे तलाश
कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर जिन आरोपियों द्वारा रुपए माँगे जा रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। किसी भी संस्था द्वारा ऐसे किसी भी कार्य के लिए फोन पर रुपयों की माँग कभी नहीं की जाती है। यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसा कोई कॉल आता है, तो तत्काल पुलिस को सूचना देनी चाहिए ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।
सोमा मलिक, टीआई, विजय नगर थाना
Created On :   20 March 2021 6:57 PM IST