लाखों के मोबाइल हड़पने वाली युवती दे रही धमकी -  पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

Threats to grab mobile phone worth lakhs threatened - police nabbed accused
लाखों के मोबाइल हड़पने वाली युवती दे रही धमकी -  पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 
लाखों के मोबाइल हड़पने वाली युवती दे रही धमकी -  पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान से करीब 5 लाख के मोबाइल लेकर उन मोबाइलों को पर्सनल फायनेंस कर विक्रय करने वाली लड़की ने दुकानदार से 5 लाख के मोबाइल लेकर हड़प कर लिए। व्यापारी द्वारा जब उससे पैसों की माँग की गई तो वह व्यापारी को झूठे मामले में फँसाने की धमकी देेने लगी। लड़की की इस हरकत से परेशान व्यापारी ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लड़की को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार वारिस अख्तर निवासी हनुमानताल ने थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसकी नगर निगम रोड पर मोबाइल की दुकान है। उसकी दुकान पर नूरी ओशिन पिता अब्दुल हमीद ने आकर कहा था कि वह मोबाइल लेकर पर्सनल फायनेंस करती है। उसने करीब 4 लाख 60 हजार के मोबाइल क्रय करके तथा एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके तय समय सीमा में रकम चुकता करने कहा था। उसने कुल 38 हजार रुपए दुकान में जमा कराए, बाकी 4 लाख 22 हजार रुपए अभी तक नहीं चुकता किए हैं। रकम माँगने पर वह आनाकानी कर झूठे मामले में फँसाने की धमकी दे रही है। शिकायत पर नूरी ओशिन निवासी गली नं. 11 सदर केन्ट के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
 

Created On :   3 March 2020 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story