- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाखों की चोरी में माँ-बेटा समेत तीन...
लाखों की चोरी में माँ-बेटा समेत तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर निवासी सुनील हरदहा के घर में 13 दिसम्बर को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने माँ-बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश चल रही है। पकड़े गए आरोपियों से चार लाख रुपए कीमती सोने-चाँदी के जेवर भी जब्त किए गए हैं। रांझी सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि 13 दिसम्बर को सुनील के घर में विवाह समारोह था, इसलिए सभी परिजन बारातघर में थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम िदया था। श्री प्रजापति के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक 16 साल के किशोर को पकड़ा गया। जिसने बताया कि हर्षू उर्फ हर्ष कोरी के साथ उसने सुनील के घर चोरी की थी। उन्हें घर सूना होने की जानकारी हर्ष की नानी ऊषा कोरी व मामा सुरेश कोरी ने दी थी। चोरी का माल भी ऊषा और सुरेश ने रखा था और बाद में बँटवारा हो गया था। पुलिस ने ऊषा, सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है, हर्ष की तलाश चल रही है।
Created On :   18 Dec 2021 10:40 PM IST