कल्दा पठार में तीन दिवसीय मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन

Three days mushroom processing training concludes in Kalda plateau
कल्दा पठार में तीन दिवसीय मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन
पन्ना कल्दा पठार में तीन दिवसीय मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। आजीविका मिशन पन्ना के जिला परियोजना प्रबंधक डी.के. पाण्डेाय द्वारा बताया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना बालागुरू केे. के मार्गदर्शन में कल्दा पठार के ग्राम मगरदा में मशरूम उत्पादक 44 महिला सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनॉक 09 फरवरी से 11 फरवरी 2022 तक मशरूम प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में ग्राम मगरदा, गोबरदा, खबरी, मुहली, महुआडोल एवं कुटमीखुर्द की समूह सदस्यों द्वारा हिस्सा लिया गया। प्रशिक्षक के रूप में कुलदीप तोमर जिला मुरैना के द्वारा मशरूम का आचार, पापड एवं नमकीन आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आजीविका संवद्र्धन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास से महिलाओं द्वारा खुशी जाहिर की गयी। क्योंकि इससे उनके द्वारा किये जा रहे मशरूम उत्पोद को उचित मूल्य मिल सकेगा। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पन्ना  आजीविका मिशन के ग्राम बिल्हाप, गोविन्दकपुर एवं विक्रमपुर की समूह सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में अरूण सिंह एवं समर्थन संस्था से ज्ञानेन्द्र तिवारी, आजीविका मिशन से ओम प्रकाश त्रिवेदी, जिला प्रबंधक सुशील शर्मा, जिला प्रबंधक कृषि, प्रताप सिंह बागरी, क्लास्ट प्रभारी विजयभानू पाठक उपस्थित रहे। 

Created On :   12 Feb 2022 6:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story