आकाशीय बिजली गिरने माँ-बेटे समेत तीन की मौत, दो गंभीर

Three killed, including mother and son, two serious after being struck by lightning
आकाशीय बिजली गिरने माँ-बेटे समेत तीन की मौत, दो गंभीर
खेत में काम कर रहे थे एक ही परिवार के सभी सदस्य, कटंगी के ग्राम जमुनिया में घटना से माहौल गमगीन आकाशीय बिजली गिरने माँ-बेटे समेत तीन की मौत, दो गंभीर



डिजिटल डेस्क  जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम जमुनिया में रविवार शाम करीब 5 बजे तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे माँ-बेटे व एक युवती समेत तीन की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएँ गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुए पाँचों सदस्य एक ही परिवार के हैं जो कि खेत में काम कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया निवासी नरबदा बाई उम्र 42 वर्ष, अपने बेटे मदन सिंह गोंड उम्र 15 वर्ष, देवरानी उमा बाई उम्र 35 वर्ष, भतीजी संगीता उम्र 26 वर्ष व मुन्नी बाई उम्र 50 वर्ष के साथ खेत की निदाई कर रही थी। कार्य के दौरान शाम 5 बजे के करीब अचानक तेज गर्जना के साथ तेज बारिश हुई और बिजली गिरी, जिससे खेत में मौजूद सभी पाँच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद सभी को 108 एम्बुलेंस से कटंगी अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ नरबदा बाई, उसके बेटे मदन गोंड व भतीजी संगीता गोंड को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल उमा बाई व मुन्नी बाई को मेडिकल रेफर कर दिया गया है। जहाँ देानों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गाँव में दहशत का माहौल-
शाम को बरसी आकाशीय आपदा के बाद से गाँव में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार हादसे के दौरान तेज बारिश हुई थी और जो लोग जहाँ पर थे वहीं ठहर गए थे। बारिश के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आने वालों को तत्काल मदद नहीं मिल पाई।
गाँव में मातम-
उधर हादसे के बाद गाँव व मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है। ग्राम पड़रिया के सरपंच मोहन यादव के अनुसार घटना की सूचना थाने में दी गई है। पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।पी-2

 

Created On :   29 Aug 2021 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story